बिहार:गोपालगंज का सबेया एयरपोर्ट होगा शुरू, अरब देश मे कमाने वालों को घर आने मे होगी सहूलियत

केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है, जिससे गोपालगंज के साथ साथ सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और यूपी के कई जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उड़ान योजना के तहत हथुआ के सबेया हवाई अड्डा को जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है। इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत डेवलप किया जाएगा. अब यहाँ से बड़े बड़े शहरों के लिए उड़ान भरी जा सकेगी। ऐसा कहा जा रहा कि गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन, जो जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं, की कोशिश रंग लाई और इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिल सकी।

दरअसल उन्होंने कई बार, कभी जीरो आवर तो कभी क्वेश्चन ऑवर मे लोकसभा मे सबेया हवाई अड्डा को डेवलप करने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर ध्यान दिया और सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के साथ जोड़ने के लिए मंजूरी दे दी। डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने इस बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 571 एकड़ मे सबेया हवाई अड्डा बना हुआ है, लेकिन इसकी उपेक्षा के कारण हवाई अड्डा की इस ज़मीन को अतिक्रमण कर लिया गया है, लेकिन अब इसे विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे सांसद नहीं थे तभी से उनका एक सपना था कि गोपालगंज के लोग भी अपने ही शहर से हवाई यात्रा करें। आज उनका यह सपना पीएम नरेन्द्र मोदी की वजह से साकार हो गया।

इन जिलो को होगा फायदा

सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि नागर विमानन उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप एस पुरी ने कहा है कि इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में जोड़ने का काम किया जाएगा। सांसद ने गोपालगंज के बारे मे कहते हुए यह भी कहा कि गोपालगंज और सिवान के अधिकतर लोग खाड़ी देशों मे काम के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें हवाई सुविधा नहीं मिल पाती। बिहार मे सबसे अधिक विदेशी मुद्रा गोपालगंज और सिवान मे ही आता है। सबेया एयरपोर्ट के उड़ान स्कीम मे शामिल हो जाने पर अब इसका फायदा ना केवल गोपालगंज को बल्कि सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत यूपी के कई जिलों को होगा।

Manish Kumar

Leave a Comment