बिहार में निबंधन कार्यालय से दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करना हुआ महंगा, यहां देखें हर काम की दाम सूची

Bihar Registration Office: बिहार के निबंधन कार्यालय (Bihar Registration Office) से अब कोई भी काम कराना और महंगा हो गया है। इस कड़ी में चाहे आप निबंधन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे अपने दस्तावेज की कॉपी चाहते हो या फिर अपने दस्तावेजों को ढूंढवाना चाहते हो… इन सभी कामों (Bihar Registration Office Work Details) के लिए आपको पहले के मुकाबले अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। मध निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के हस्ताक्षर से इससे संबंधित अधिसूचना को जारी करते हुए इसमें बढ़ाए गए दामों (Bihar Registration Office Work New Details) की जानकारी को साझा किया गया है।

निबंधन कार्यालय से काम करना हुआ मंहगा

जारी अधिसूचना के मुताबिक किसी एक नाम से संबंधित एक साल तक के दस्तावेज को देखने और खोजने के लिए अब आपको 100 रुपए का एकमुश्त भुगतान करना होगा। हालांकि किसी एक नाम से जुड़े एक साल से अधिक के दस्तावेज को खोजने या देखने के लिए आपको अधिकतम 1000 रुपए तक की राशि का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

20 के बदले अब देने पड़ेंगे 100 रुपए

इसके अलावा यह राशि रजिस्ट्रेशन बुक एक, तीन और चार के साथ ही किसी डॉक्यूमेंट रजिस्टर या फाइल के पन्नों को देखने और खोजने पर भी लागू होगी। पहले इसके लिए न्यूनतम 20 रुपए से लेकर अधिकतम 100 रुपए तक का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब इस रेट में बदलाव करते हुए नई दरें जारी कर दी गई है।

इन कामों के भी बढ़े दाम

गौरतलब है कि रजिस्ट्री से पहले या रजिस्ट्री के बाद किसी भी संपूर्ण दस्तावेज, एंट्री अथवा उसके कारणों की सत्यापित कॉपी हासिल करने के लिए एकमुश्त 500 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा। बता दे पहले इसके लिए प्रति पृष्ठ की दर से भुगतान करना होता था, जिसे अब बदल दिया गया है।

Kavita Tiwari