लालटेनधारी के साथ मिलकर तीर चलायेंगे नीतीश, बीजेपी बिहार में सत्ता से होगी बाहर

बिहार का सियासी समीकरण (Bihar Political Crisis) पूरी तरह से बदल गया है। ऐसे में नए समीकरण से जहां बीजेपी पूरी तरह से बाहर नजर आ रही है, तो वहीं आरजेडी-जेडीयू (JDU-RJD) के साथ अन्य दलो के महागठबंधन से बनने वाली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही एक बार फिर बिहार (Bihar) की कमान संभालेंगे। वही लालू के लाल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने समर्थन से पहले अपनी शर्त भी रख दी थी, जिसके मुताबिक उन्होंने गृह मंत्रालय मांगा था। प्रदेश के सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर इस सियासी समीकरण पर स्टैंप लगा दी है। उन्होंने कहा- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी…

बिहार की सत्ता से बाहर बीजेपी

रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट से यह तो साफ हो गया है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच अगले सियासी समीकरण को लेकर बात बन गई है। नीतीश कुमार किसी भी वक्त बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऑफिशियल ऐलान भी कर सकते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर वह जल्द ही एक बार फिर बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे।

इस कड़ी में कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए वक्त मांगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4:00 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करने वाले हैं। बता दे आज सुबह 11:00 बजे नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद बिहार के इस नए सियासी समीकरण पर स्टैंप लगी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।