पटना के नए DSP बनें नुरुल हक, 19 के तबादले के साथ 4 IPS को नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Bihar IPS And DSP Transfer: बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार देर शाम 4 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी और इसी के साथ 19 डीएसपी का तबादला कर दिया। गौरतलब है कि जिन 4 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है उनमें से 2 को अतिरिक्त प्रभार और 2 का तबादला किया गया है। वहीं 19 डीएसपी के तबादले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल को आरा आरोही विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा और बगहा एसपी किरण कुमार गोरखा को बाल्मीकि नगर स्थित बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के समादेष्टा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ आइए हम आपको इसमें शामिल बाकी सभी डीएसपी के नाम और उनके नए कार्यभार के बारे में डिटेल में बताते हैं।

पटना के नए डीएसपी बने नूरुल हक

बिहार सरकार के इस फैसले के साथ सीआईडी के डीएसपी नूरुल हक को पटना का नया डीएसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नालंदा डीएसपी सुशील कुमार को पटना सचिवालय डीएसपी, सीआईडी डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को बक्सर के डुमराव का एसडीपीओ, निगरानी डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को गया है। बाकी सभी की लिस्ट नीचे देखें…

  • इसके अलावा नाथनगर सीटीएस डीएसपी संतोष कुमार को छपरा सदर एसडीपीओ, सीआईडी डीएसपी खुशरू सिराज को फारबिसगंज (अररिया) का एसडीपीओ बनाया गया है।
  • जारी लिस्ट के मुताबिक भीमनगर (सुपौल) बिविसपु-12 के डीएसपी धीरेंद्र कुमार को रक्सौल (मोतिहारी) एसडीपीओ बनाया गया है।
  • जमुई स्थित बिविसपु-11 डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा (विधि-व्यवस्था) डीएसपी का पदभाद दिया गया।
  • अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूर्णिया सदर एसडीपीओ का पदभार मिला, जबकि बिहार पुलिस मुख्यालय डीएसपी रामपुकार सिंह को अररिया एसडीपीओ का पदभार सौंपा गया।
  • इसके अलावा पटना के विशेष शाखा डीएसपी रविशंकर प्रसाद को पटोरी (समस्तीपुर) एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई।
  • डेहरी के बिविसपु-2 डीएसपी शिव शंकर कुमार को भभुआ (कैमूर) एसडीपीओ नियुक्त किया गया।
  • डुमरांव स्थित बिविसपु-4 डीएसपी कुमार वैभव को वजीरगंज (गया) एसडीपीओ और विशेष शाखा डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा को शेखपुरा एसडीपीओ बनाया गया है।
  • इसके अलावा पटना रेल डीएसपी फिरोज आलम को सीवान सदर एसडीपीओ की जिम्मदारी दी गई और वाल्मिकीनगर बिस्वाविसपु बल के डीएसपी अशोक कुमार को सिकरहना (मोतिहारी) एसडीपीओ का पदभार सौंपा गया।
  • रोहतास मुख्यालय-1 डीएसपी राजेश कुमार को झाझा (जमुई) एसडीपीओ और सीआईडी डीएसपी हुलाश कुमार को बनमनखी (पूर्णिया) एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई।
  • इसके साथ ही डुमरांव स्थित बिविसपु-4 के डीएसपी राजू रंजन कुमार को निर्मली (सुपौल) का एसडीपीओ बनाया गया है।

गौरतलब है कि इस सभी अधिकारियों के तबादले और नए कार्यभार की जानकारी गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना के तहत जारी कर दी गई है।

Kavita Tiwari