बिहार में चारपहिया वाहनों को खरीदने की लगी होड़, बिकी इतनी गाड़ी की बन गया रिकॉर्ड

बिहार (Bihar) ने इस साल एक नया ही रिकॉर्ड (Bihar Made New Record) बनाया है जिसके मुताबिक चारपहिया वाहनों की बिक्री में बिहार का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है। साल 2022 में 31 अगस्त तक 56,000 से अधिक चार पहिया वाहन की बिक्री दर्ज की गई है। बता दे यह अब तक का बिहार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। परिवहन विभाग (Transport Department) के मुताबिक गाड़ियों की खरीदारी करने वाले लोगों में कार के प्रति खासा दिलचस्पी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि पिछले 7 सालों में ही चार पहिया वाहन की बिक्री में राज्य के अंदर 2 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर तक वाहनों की बिक्री की रफ्तार और भी बढ़ सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस नए रिकॉर्ड के साथ पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है।

ये हैं बीते सालों का बिहार में कार ब्रिकी का रिकॉर्ड

परिवहन विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 56,932 चार पहिया वाहनों का निबंधन राज्य सरकार में हुआ है, जबकि बीते साल इसी अवधि में मात्र 49,784 चार पहिया वाहन कारों की बिक्री दर्ज की गई थी। वही कोरोना काल के दौरान सिटी बेहद प्रभावित हुई थी। इस कड़ी में साल 2020 में मात्र 34,389 कारें ही बिकी थी। साल 2019 की बात करें तो इस दौरान 39,000 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी और साल 2018 के दौरान कारों की बिक्री में काफी तेजी देखी गई थी, जिसके मुताबिक 50,628 कारों की बिक्री हुई थी। वहीं साल 2017 में मात्र 29,871 कारें बिकी थी और साल 2017 में 28,885 कारों की बिक्री हुई थी। यही हाल इससे पहले के सालों में भी कायम रहा है। इन सालों में कारों की बिक्री का आंकड़ा 25000 के इर्द-गिर्द ही रही है।

सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की बड़ी लोकप्रियता

बिहार में सामान्य वाहनों के अलावा लोगों के बीच सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति भी खासा रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले सालों की तुलना के आधार पर बात करें तो इस साल अगस्त तक ही दो तीन गुना अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। परिवहन विभाग के मुताबिक अगस्त तक 10,212 सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री हुई है, जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो 29,201 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई है। बता दे बीते साल में सीएनजी से चलने वाली सिर्फ 7,239 गाड़ियां ही बिकी थी, जबकि इलेक्ट्रिक से चलने वाली 23,082 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

साल 2020 में सीएनजी से चलने वाली 2,719 और इलेक्ट्रिक से चलने वाली 12,747 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जबकि 2019 में सीएनजी से चलने वाली 35,86 और इलेक्ट्रिक से चलने वाली 12,381 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। वहीं इससे पहले के सालों में भी आंकड़ा काफी कम ही रहा, लेकिन चालू वर्ष के दौरान बिहार के तमाम हिस्सों में लोगों में चार पहिया वाहनों की खरीद को लेकर खासा रुझान देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि बिहार चार पहिया वाहनों की खरीद को लेकर नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। बिहार में बिकने वाली कारों की लिस्ट में इलेक्ट्रिक कारों का आंकड़ा सबसे टॉप पर है।

Kavita Tiwari