पटना सहित 8 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी, 38 जिलो में बारिश के साथ तेज हवा बढ़ायेगी ठिठुरन

बिहार (Bihar) के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं लोगों के शरीर में ठिठुरन पैदा कर रही हैं। ऐसे में मौसम विभाग (Meteorological Department )द्वारा राज्य के 38 जिलों में अलर्ट (Orange Alert In Bihar) जारी किया गया है। राजधानी पटना (Patna) सहित आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Bihar Weather Alert) है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में मौसम (Bihar Weather Update today) का प्रभाव सर्वाधिक रहेगा, हालांकि बारिश और तेज हवा के बाद भी न्यूनतम तापमान में गुरुवार को खासा कमी दर्ज नहीं की गई, जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली।

Bihar Weather

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर पश्चिम बिहार के 5 जिलों पश्चिम चंपारण, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, उत्तर मध्य बिहार के 7 जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, पश्चिम विहार और समस्तीपुर सहित उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया।

Bihar Weather

मौसम विभाग द्वारा 30 जिलों में अलग-अलग तेज गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई ,है जबकि दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, शेखपुरा, नवादा, गया, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय और बेगूसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां अधिकांश हिस्सों में तेज गरज और बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही इन राज्यों में तेज हवा का कहर भी लोगों के लिए परेशानी बन सकता है।

Bihar Weather

गौरतलब है कि गुरुवार को पटना सहित राज्य के 26 जिलों में तेज हवा की रफ्तार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। पटना सहित बिहार के 26 जिलों में आकाशीय बिजली की आवाज और बादलों की गरज रात भर आती रही।

Bihar Weather

मौसम विभाग द्वारा राजधानी पटना सहित 38 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही हवा की रफ्तार को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों में 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Kavita Tiwari