देशभर के सभी हिस्सों में ठंड का कहर (Cold In India) अपने चरम पर है। बिहार (Bihar) भी ठंड के इस कहर (Cold Wave In Bihar) से अछूता नहीं है। बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी पटना (Patna) समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश के कारण ठंड (Bihar Weather Update) के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग (Weather Forecast In Bihar) ने कई क्षेत्रों में बारिश से राहत मिलने की संभावना भी जताई है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने जताई चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक राज्य में मंगलवार को बादलों का आना-जाना लगा रहेगा, जिसके साथ ठंड और भी बढ़ सकती है। बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों बारिश हो रही है। वही बादल छटने के बाद ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे जनवरी महीने में ठंड से राहत मिलने के आसार बेहद कम है।
बिहार के छपरा में रविवार का दिन सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही फारबिसगंज में सबसे अधिक तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का माहौल बना रहेगा, जिसके चलते कई जगहों पर ठंड के बढ़ने के आसार भी हैं।
गौरतलब है कि रविवार को राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हुई, जिसके चलते कंपकपा देने वाली ठंड और भी बढ़ गए। इस दौरान सबसे ज्यादा अरवल के गड़ही में 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
वहीं, रफीगंज में 20.4, देव में 18.4, नवादा में 18.2, औरंगाबाद में 17.4, जहानाबाद में 16.8, हिसुआ में 16.2, शेरघाटी में 15.6, दिनारा में 14.4 घोषी में 12.8, रजौली में 12.7 एवं डिहरी में 12.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024