बिहार के छात्र गंगा के किनारे बैठकर करते हैं परीक्षा की तैयारी, वायरल हो रही है तस्वीर, मिल रही है शानदार प्रतिक्रिया

बिहार (Bihar) के युवा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी के लिए कितने समर्पित होते हैं, इसकी एक झलक इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है। यूं तो प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने वाले बिहार के छात्राओं में गजब की वानगी होती है। यह तस्वीर (Bihar Ganga Ghat Photo Viral) लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है और कुछ सीख भी दे रही है। तस्वीर बिहार की राजधानी पटना (Patna) की हैं।

Bihar Ganga Ghat Photo Viral

गांगा घाट पर दिखा अनौखा नजारा

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है तस्वीर बिहार की राजधानी पटना के गंगा तट की है, जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राएं बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर उस वक्त और भी वायरल होने लगी जब देश के मशहूर कारोबारी हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 4 अप्रैल को इस तस्वीर को साझा किया।

Bihar Ganga Ghat Photo Viral

हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए इस तस्वीर के ऊपर लिखा है कि पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह उम्मीद और सपनों की तस्वीर है। इस पोस्ट को ट्विटर पर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। 600 से ज्यादा लोगों ने भी रिट्वीट और तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है।

Bihar Ganga Ghat Photo Viral

बता दें कि बिहार में प्रतियोगी परीक्षा को लेकर युवा वर्ग में गजब का उत्साह होता है। देश के कोई भी कंपटीशन एग्जाम में बिहार के छात्रों का बोलबाला रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना सुबह 4 से छह बजे तक पटना यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राएं गंगा के तट पर बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते देखे जाते हैं। ज्यादातर छात्र इसी एरिया में हॉस्टल या कमरे के रूम में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं।

Kavita Tiwari