राजधानी पटना (Patna) में घटित हुई अब तक की सबसे बड़ी लूट (Patna Gold Loot) की वारदात पर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjeet Singh Dhillo) ने इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना एसएसपी (Patna SSP) के मुताबिक इस लूट कांड (Patna Gold Loot Case) को अंजाम देने की साजिश जहानाबाद में रची गई थी। इस दौरान जहानाबाद में एक आभूषण कारोबारी का बेटा नितेश स्मैकियर है और कई अपराधियों से उसकी जान पहचान भी थी।
इस तरह रची गई पटना लूट की साजिश
मालूम हो कि अपराधियों की मदद के जरिए ही नितेश ने उन्हें पटना के आभूषण कारोबारी एसएस ज्वेलर्स के बारे में पूरी जानकारी दी थी। एसएसपी ने बताया कि इस पूरी लूट कांड की घटना को अंजाम देने के लिए नितेश ने लाइनर की भूमिका अदा करते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया। इस लूट कांड में जहानाबाद के साधु और राजू केवट के अलावा पटना के सोनू और आकाश का नाम भी शामिल है।
5 आरोपी समेत 9 किलो गोल्ड बरामद
पटना एसएसपी ने इस लूट कांड की साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि इसे अंजाम देने के लिए जनवरी महीने में दो बार रेकी भी की गई थी। पटना पुलिस के मुताबिक अपराधी आभूषण के कारोबारी बनकर एसएस ज्वेलर्स में घुसे थे और ब्योरा इकट्ठा किया था। इस दौरान इन चार अपराधियों ने दो पिट्ठू बैग और एक झूले में पूरी लूट के आभूषण को इकट्ठा रखा था। एक पिट्ठू बैग घटना के दिन ही तुरंत बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरा पिट्ठू बैग पटना के एक इलाके से सोनू नामक अपराधी के घर से बरामद किया गया है।
पटना पुलिस के मुताबिक कुल 9 किलोग्राम सोना अब तक जब किया जा चुका है, जबकि कारोबारी द्वारा 35 ग्राम सोने की लूट की बात कही गई है जिसके तहत 26 किलोग्राम सोना अभी भी गायब है। इस पूरी वारदात में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान इन चोरों ने फॉर्च्यूनर नामक एक फोर व्हीलर गाड़ी का इस्तेमाल किया है, जिस पर भारत सरकार का बोर्ड भी लगा हुआ है। यह गाड़ी पटना के ही कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी के दो फोर व्हीलर और बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन पिस्टल भी मौके से बरामद की है। फिलहाल पुलिस सभी के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड के आधार पर जांच पड़ताल की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024