सरकार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था और ग्राम कचहरियो के प्रतिनिधियों (Bihar Panchayat) का बकाया भुगतान करने के मद्देनजर 72 करोड़ रूपये आवंटित (Panchayat Payment of Allowance) कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इस खबर को साझा करते हुए बताया कि- इस पहल से जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख, सदस्य ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया सदस्य एवं ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच व पंचों को नियमित तौर से मासिक भुगतान को करने में सहूलियत मिलेगी।
ग्राम कचहरियों व पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया का भुगतान
मालूम हो कि इस 72 करोड़ 32 लाख रुपए की उपलब्ध राशि के मद्देनजर 15 दिसंबर 2021 तक की बकाया मासिक भत्ता राशि को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मद्देनजर इसमें से एक करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए से जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच आवंटित किया जाएगा।
इसके अलावा 6 करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपए से पंचायत समिति के प्रमुख और उप प्रमुख एवं सदस्यों का भुगतान किया जाएगा। 32 करोड रुपए मुखिया उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के भुगतान के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 32 करोड रुपए कचहरी के सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के बकाया भुगतान के तहत उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे।
मालूम हो कि बिहार सरकार की ओर से मानसिक तौर पर हर महीने के आधार पर यह राशि आवंटित की जाएगी। इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष को ₹12000, उपाध्यक्ष को ₹10000, प्रमुख को ₹10000, उपप्रमुख को ₹5000, मुखिया को ₹25000, उपमुखिया को ₹12000, सरपंच को ₹25000 और उपसरपंच को ₹12000 दिए जाएंगे।
इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य को ₹25000, पंचायत समिति सदस्य को ₹1000, वार्ड सदस्य और पंच के पांचो सदस्यों को ₹500-500 रूपये सरकार की ओर से प्रतिमाह भत्ता राशि के तौर पर दिए जाएंगे। यह राशि 15 दिसंबर 2021 तक के बकाया मासिक भुगतान भत्ता के तौर पर सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक बिहार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दिए गए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024