बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य को डिजिटल (Digital Bihar) बनाने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) भी अब नए शहरों की जीआईएस मैपिंग (GIS Mapping) के जरिए प्रॉपर्टी सर्वे करेगा। इसके लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि विभाग की ओर से इन 85 शहरों को 9 समूहों में बांटा गया है, जिसके मद्देनजर एक सर्वे एजेंसी को अधिकतम तीन समूह की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। काम आवंटित होने के बाद चयनित एजेंसियां 52 हफ्ते यानी करीबन एक साल में इसका सर्वे कार्य पूरा कर नगर विकास एवं आवास विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगी।
टोपोग्राफिक सर्वे और GIS मैपिंग के जरिये बनेंगी रिपोर्ट
सरकार की ओर से एजेंसियों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में 24 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं, जिसके तहत सर्वे एजेंसियों को प्रत्येक शहर का प्रशासनिक व सलम सीमाएं, भवन निर्माण व प्लॉट, विकास क्षेत्र, वाटर बॉडीज, लैंडमार्क कॉलोनी, बाउंड्री सहित अन्य आधारभूत जानकारियां टोपोग्राफिक सर्वे और जीआईएस मैपिंग (Digital Maps of Land and Buildings In Bihar) के जरिए इकट्ठा कर रिपोर्ट में सपने होंगी।
बता दे इस कड़ी में एजेंसियों के द्वारा निगम के पास मौजूदा आंकड़ों का सत्यापन करने के साथ ही पर्यावरणीय डेटा का मूल्यांकन भी करना होगा। यह सभी जानकारी वह अपने 1 साल के सर्वे के उपरांत रिपोर्ट में विभाग को सौंपेंगे।
विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक फेस वन में अब तक 29 शहरों की जीआईएस मैपिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 28 शहरों को जल्द से जल्द पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। फेस-1 में जिन 29 शहरों की जीआईएस मैपिंग का कार्य संपन्न हुआ है उनमें 15 शहरों के प्रॉपर्टी सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है। जीआईएस मैपिंग प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा होने पर राज्य सरकार को शहर की आबादी भौगोलिक परिस्थिति और क्षेत्रफल सहित सभी जानकारियों के आधार पर विकास से जुड़ी योजनाओं को तैयार करने में मदद मिलेगी।
किन 9 ग्रुप में बांटे गये 85 शहर
- पहला ग्रुप: खुसरूपुर, अमरपुर, हवेली खड्गपुर, इस्लामपुर, सिलाव, हिसुआ, वारिसलीगंज, बरबीघा, झाझा।
- दूसरा ग्रुप: मनिहारी, बारसोई, गोगरी जमालपुर, बखरी, बलिया, रोसड़ा, दलसिंहसराय, बहादुरगंज, ठाकुरगंज.
- तीसरा ग्रुप: बेनीपुर, मधुबनी, जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा, जनकपुर रोड, बेलसंड, शिवहर, सुरसंड, डुमरा।
- चौथा ग्रुप: सुपौल, वीरपुर, निर्मली, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, मुरलीगंज, कसबा, बनमनखी, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी।
- पांचवां ग्रुप: बगहा, नरकटियागंज, चनपटिया, रामनगर, रक्सौल, ढाका, पकरीदयाल।
- छठा ग्रुप: शाहपुर, बिक्रमगंज, कोआथ, पीरो, बिहिया, जगदीशपुर, कोइलवर, कोचस, मोहनिया, बिक्रम, नौबतपुर।
- सातवां ग्रुप: नोखा, नासरीगंज, दाऊदनगर, टेकारी, रफीगंज, शेरघाटी, नबीनगर, मखदुमपुर।
- आठवां ग्रुप: मीरगंज, बरौली, कटेया, गोपालगंज, मैरवा, एकमा बाजार, परसा बाजार, मढ़ौरा, साहेबगंज, केसरिया, महाराजगंज।
- नौवां ग्रुप: लालगंज, महुआ, मोतीपुर, कांटी, बैरगनिया, चकिया, सुगौली, अरेराज, मेहसी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024