बिहार सरकार युवाओं के लिए लाई नई योजना, मिलेगी 240 घंटे की फ्री स्किल ट्रेनिंग, जाने कैसे करें अप्लाई

Kushal Yuva Scheme: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के युवाओं के लिए लगातार रोजगार के नए-नए दरवाजे खोल रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वरोजगार के नियम रखने एवं युवाओं को कुशल बनाने की कड़ी में कुशल युवा प्रोग्राम योजना की शुरुआत की है। इस योजना के मद्देनजर एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना का क्रियान्वयन बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के मद्देनजर किया जा रहा है। 3 महीने के भीतर युवाओं को अलग-अलग रोजगार के लिए 240 घंटे की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना में 10वीं और 12वीं पास युवा ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुशल युवा प्रोग्राम योजना की शर्तें

  • बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई कुशल युवा प्रोग्राम योजना का लाभ लेने के लिए योजना में पात्रता की शर्तें भी निर्धारित की गई है।
  • इस कड़ी में आवेदक का 10 वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के युवाओं के लिए आयु सीमा 15 से 25 साल निर्धारित की गई है।
  • इसके साथ ही विकलांग युवाओं के लिए आयु सीमा वर्ग में छूट दी गई है।
  • एससी एसटी वर्ग के विकलांगों के लिए आयु सीमा 33 साल और ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए 31 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • कुशल युवा प्रोग्राम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
  • योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.7nishchayyuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • पहले रजिस्ट्रेशन और उसके बाद लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।
  • आवेदन से जुड़े सवालों और आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आप सरकार के टोल फ्री नंबर पर भी फोन कर इसकी सारी जानकारी ले सकते हैं

कुशल युवा प्रोग्राम योजना के जरूरी डाक्यूमेंट्स

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के साथ ही मूल दस्तावेजों और शैक्षणिक डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी को अपलोड करना जरूरी है। इस कड़ी में आवेदक का 10वीं का या 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इन सभी के डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी। ट्रेनिंग सेंटर मिलने के बाद इन डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए भी मंगाया जाएगा। विकलांग युवाओं को अपना विकलांगता प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।

बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को कुशल बनाना एवं उन्हें स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। इस योजना के मद्देनजर बेरोजगार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के बाद रोजगार के कई अवसर मिल जाएंगे।

Kavita Tiwari