बिहार: CM नीतीश से मालदार ये मंत्री! इन्हें है आभूषण व हथियारों का शौक, इस महिला मंत्री के पास है खास बंदूक

बिहार सरकार (Bihar Government) भ्रष्टाचार (Corruption In Bihar) के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने हाल ही में अपनी संपत्ति को लेकर सार्वजनिक ब्यौरा पेश किया है। कैबिनेट विभाग (Bihar Cabinet) द्वारा शुक्रवार देर रात को यह ब्यौरा सार्वजनिक किया गया, जिसके मुताबिक नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कई मंत्री आभूषण और महंगी गाड़ियों के अलावा हथियार रखने के शौकीन पाए गए। वहीं कई मंत्री ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद को किसान बताया है और खेती लायक जमीन का ब्यौरा पेश कर अपनी संपत्ति के आंकड़े दिए।

आंकड़ों के मुताबिक किसी मंत्री के पास आभूषण की भरमार है, तो किसी के पास नगदी भी नहीं। ऐसे में नीतीश कुमार की संपत्ति का जो ब्योरा सामने आया उसमें नीतीश कुमार से ज्यादा उनके बेटे धनवान मिले, जिसकी जानकारी हमने आपको अपने पिछले लेख में दी थी।

किसके पास है कितनी संपति

बात उपमुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) से शुरू करें तो बता दे बिहार उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tarakishor Prasad Property) के पास मौजूदा समय में बेहद कम नकदी है, जबकि उनकी जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है। साल भर के अंदर उपमुख्यमंत्री नकद के मामले में जहां नीचे गए हैं, तो वह है जमीन जायदाद का इजाफा दर्ज किया गया है। पिछले साल के विवरण में उन्होंने 56,000 नगदी होने की बात कही थी, लेकिन यह नकदी मौजूदा समय में 10,000 पर सिमट गई है। इसके साथ ही उनके पास आज की 4 गाड़ियां है, जिसमें बोलेरो, इंडिगो, स्कॉर्पियो और इनोवा शामिल है।

तीन लाख की एलआईसी पॉलिसी के साथ उनके सोने के जेवरातों में भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक उनके पास 50 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है। उप मुख्यमंत्री की दो करोड़ की चल अचल संपत्ति के अलावा उनके पास कटिहार में कमर्शियल प्लॉट भी हैं।

उप मुख्यमंत्री की संपति का ब्यौरा

बिहार की दूसरी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) के पास सोने चांदी के आभूषणों की भरमार है। सोने-चांदी की शौकीन रेणु देवी (Renu Devi Property) के पास 510 ग्राम सोने और 1 किलो 950 ग्राम चांदी के आभूषण है। उनके एक बैंक खाते में साढ़े 4 लाख जमा है, जबकि चार अलग-अलग बैंक खातों में 13 लाख रुपए जमा है। रेणु देवी ने 3,80,000 कर्ज भी दे रखे हैं, जबकि खुद ने भी बैंक में 5,50,00 कर्ज लिया गया है।

मौजूदा समय में उनके पास स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ-साथ एक एकड़ बेतिया में और 8.9 डिसमिल कृषि योग्य भूमि फुलवारी शरीफ के मोहम्मदपुर कोरजी में है। इसके अलावा उनके पास कोलकाता में 1800 फीट के मकान में उनकी और उनके पति की हिस्सेदारी सहित चल अचल संपत्ति है।

रामप्रीत पासवान की संपति का ब्यौरा

बिहार कैबिनेट के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान (Rampreet Paswan Property) के पास पिछले साल का 22 हजार कैश का आंकड़ा बढ़कर 96000 पर पहुंच गया है। साथ ही उनके पास मौजूदा समय में 52000 की संपत्ति जमा है। इसके अलावा  उनकी पत्नी के खाते में 2,33,000 रूपये जमा है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 80,00,000 रूपये की जमीन भी है, जिस पर पहले से निर्माण कार्य हो चुका है।

इस मंत्री के खाते में सालभर में बढ़े तीन लाख

राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय की आमदनी साल भर में केवल 3,00,000 रूपये बढ़ी है। पिछले साल उनके बैंक के खाते में 7,50,000 थे, लेकिन यह इस साल बढ़कर 10,50,000 हो गए हैं।

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी की संपत्ति की बात करें तो उनके गांव में 6 बीघा 12 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है। मौजूदा समय में शिक्षा मंत्री की वार्षिक आमदनी 8,55,703 है। शिक्षा मंत्री की आय का मुख्य स्रोत वेतन और बैंक में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज है। ऐसे में शिक्षा मंत्री की पत्नी का हाउस रेंट और बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाला ब्याज भी उनकी आमदनी का हिस्सा है।

हथियारों के शौकिन है नीतीश के ये मंत्री

कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह की संपत्ति की बात करें तो बता दें उनके पास केवल 60 हज़ार नकद और 10 लाख रुपए वितीय संस्थान में जमा कर रखा है। मंत्री ने 3 बैंक खातों और्व एफडी में 52 लाख रुपये जमा है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हथियारों के शौकिन है। संपति ब्यौरा के मुताबिक उसके अनुसार उनके पास 50 हज़ार की एम्बेसेडर कार। 13 लाख की एसयूवी और आठ लाख की बोलेनो कार है के अलावा मात्र 55 हज़ार नकद है।