Bihar Government: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से राज्य के शिक्षकों को नए साल पर एक बड़ी सौगात दी गई है. जिसके तहत शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार की ओर से 3,350 करोड रुपए जारी किए गए हैं। बता दें कि नए साल में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था में काम करने वाले शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के इन शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को बकाया वेतन और अंतर वेतन का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद 2.64 लाख से ज्यादा शिक्षकों उनकी सैलरी मुहैया कराई जाएगी।
नीतीश सरकार ने दी शिक्षकों को बड़ी राहत
बिहार सरकार द्वारा जारी की गई इस राशि में 12.19 अरब रूपए दिसंबर माह के वेतन और अन्य के लिए अलग से आवंटित किए गए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी महालेखाकार को भी दी है, जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन का भुगतान केंद्रांश की राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य योजना से सहायक अनुदान मद के रूप में किया जाएगा। इस कड़ी में 1 खरब 39 अरब 41 करोड़ 28 लाख रुपए की राशी को सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई है।
राज्य सरकार के मद से जारी की गई राशी
बता दें कि राज्य सरकार के मद से जारी की गई इस राशि में से 21.31 अरब रुपए वेतन और अंतर वेतन के तत्काल जारी किया गया है। इसके अलावा दिसंबर का वेतन भी इन शिक्षकों को दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अलग से 12.19 का आवंटन भी किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षक शिक्षा योजनाओं को एकीकृत कर प्री स्कूल के कक्षा 12 तक के लिए समग्र शिक्षा अभियान योजना भी चलाई गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024