नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बिहार के आईटीआई छात्रों (Bihar ITI Student) को बड़ा तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। इस कड़ी में सरकार के इस ऐलान का फायदा राज्य के डेढ़ लाख से ज्यादा आईटीआई के छात्रों (ITI Student Fees) को सीधे तौर पर मिलेगा। इस फैसले का लाभ आईआईटी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर भी मिलेगा। क्या है सरकार का यह बड़ा तोहफा, बड़ा ऐलान… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क माफ
गौरतलब है कि बिहार की नीतीश सरकार की ओर से आईटीआई के छात्रों के भविष्य को एक अच्छा पथ देने की योजना में रजिस्ट्रेशन फीस (ITI Registration Fee) का भुगतान माफ करने का फैसला किया गया है। इस कड़ी में बिहार के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षण लेने के लिए लगने वाला रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क माफ (ITI Registration Fee Waived In Bihar) कर दिया गया है। इस फैसले से बिहार के डेढ़ लाख छात्र-छात्रों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा। साथ ही उनके अभिभावकों पर पड़ने वाला आर्थिक भार भी कम होगा।
इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए राज्य के श्रम संसाधन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस से अब राहत मिलेगी। उनकी ओर से साझा जानकारी में यह भी बताया गया कि विभाग की तरफ से ये आदेश छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बता दें कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से आईटीआई में रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹100 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को ₹50 रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ती थी। विभाग को इस मामले में कई बार शिकायत भी मिल रही थी कि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लगातार छात्रों से निर्धारित देय राशि से अधिक रकम वसूली जाती है, जिसके बाद विभाग ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए छात्रों के हित को ध्यान में रखकर यह फैसला किया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024