अरवल से पटना और झारखंड को जोड़ने वाली NH-139 होगी फोरलेन, जाने कब शुरु होगा ये नया हाइवे

बिहार (Bihar) के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब बिहार के अरवल से राजधानी पटना (Patna) और झारखंड (Jharkhand) जाने का रास्ता और भी छोटा और आसान हो जाएगा। दरअसल प्रदेश वासियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार जल्द ही यहां फोरलेन हाईवे (New Four lane Highway) का काम शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक पटना के अनीसाबाद से लेकर झारखंड के हरिहरगंज तक बनने वाली फोरलेन सड़क का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। 24 अगस्त को टेंडर के नतीजे आने के साथ ही इस कार्य के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

पटना से झारखंड तक बनेगी फोरलेन सड़क

गौरतलब है कि अरवल को झारखंड और पटना से NH-139 जोड़ता है। इसी सड़क को फोरलेन बनाने का प्लान सरकार की ओर से बनाया गया है, जिसके मद्देनजर जगह-जगह पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। सड़क की चौड़ाई बढ़ने के मद्देनजर रोड किनारे के निर्माण को हटाया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा भी दिया जाएगा। फोरलेन बनाने के लिए 55 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह सड़क सीधे पटना से झारखंड के हरिहरगंज से जुड़ेगी, जिसकी कुल लंबाई 104 किलोमीटर की बताई जा रही है।

बता दें मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अरवल बाजार सहित कई जगहों पर लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है। वहीं शादी के सीजन में नेशनल हाईवे पर हमेशा जाम लगा रहता है, जिससे भारी तादाद में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम रहने और तेज रफ्तार से गाड़ियां चलने से हर दिन दुर्घटनाओं के मामले भी दर्ज किए जाते हैं। वही विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण के साथ इन समस्याओं से निजात की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे न सिर्फ आने जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी बल्कि साथ ही इलाके का भी विकास होगा।

क्या होगा फोरलेन सड़क का रुट

इस नए फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी के चयन के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। एजेंसी एक निश्चित समय सीमा के साथ इसके कार्य को शुरू करेगी। इस सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से लगभग जिले के 50,000 लोगों को आवागमन की परेशानियों से निजात मिलेगी। साथ ही यह सड़क नौबतपुर, महाबलीपुर, प्रसाद इंग्लिश, अरवल, बैदराबाद, मेहंदीया, दाउदनगर, ओबरा सहित कई शहरों से होते हुए झारखंड के हरिहरगंज तक जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।