खुशखबरी! केंद्र सरकार बदलेगी पटना के इन इलाकों की तस्वीर, बढ़ जायेंगे जमीन के दाम

पटना (Patna) में रहने वाले बिहार वासियों की ज़िंदगी जल्द ही बदलने वाली है। दरअसल पटना के कई इलाकों के लोगों की किस्मत केंद्र सरकार के पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Patna Smart City Project) के जरिए जल्दी बदलने वाली है। सरकार के इस फैसले के साथ ही इन इलाकों की जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और ऐसा पटना की बदली तस्वीर और सड़कों की बदली तस्वीर के चलते होगा। पटना के 3 बड़े नालों को ढककर चौड़ी सड़कें बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा, जिसके मद्देनजर मंदिर, आनंदपुरी और सरपेंटाइन नाले का विकास स्मार्ट सिटी योजना के तहत होगा।

स्मार्ट सिटी बनेगा पटना

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सैदपुर नाला और बाबा चौक से अटल पथ तक के नाले को ढ़ालते हुए सड़क का निर्माण किया जाएगा। पटना शहर की विकास योजनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इस योजना के तहत नीतिगत सहमति के मद्देनजर कई बड़े फैसले लिए गए।

केन्द्र सरकार देगी फंड

इस दौरान बैठक में बताया गया कि पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही फंड (Patna Smart City Project Fund) की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए केंद्र सरकार Central Government) का भी सहयोग लिया जा रहा है।

पटना साहिब से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के विशेष आग्रह पर बुलाई गई बैठक में सभी विधायकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशेष रूप से बाकरगंज नाला सैदपुर, नाला बाबा चौक से अटल पथ (Atal Path) तक का नाला और मीठापुर से पहाड़ी नाले को सुदृढ़ बनाने का मुद्दा उठाया गया।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विशेष रूप से आग्रह किया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गांधी मैदान के चारों ओर के इलाकों के साथ फ्रेजर रोड, डाकबंगला रोड और स्टेशन के आसपास के इलाकों की खूबसूरती का खास तौर पर ख्याल रखा जाए। साथ ही सड़कों के बदलाव को लेकर भी मांग उठी। इस दौरान उन्होंने रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और लाइटिंग की व्यवस्था करने को लेकर भी चर्चा की।