बिहार को दिसंबर तक मिलेगी तीन सड़क परियोजनाओं का तोहफा, ये जिले की बेहतर होगी कनेक्टिविटी

बिहार सरकार (Bihar Government) का ध्यान राज्य में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी पर है। इस साल मार्च में तीन सड़क परियोजनाओं (New Road Project In Bihar) का काम पूरा होने जा रहा है, जिसमें बिहारशरीफ नेशनल हाईवे-82, रून्नी सैदपुर से भिसवा स्टेट हाइवे-87 (Runni Saidpur to Bhiswa State Highway-87) और गया से और कादिरगंज से खैरा स्टेट हाइवे-82 (Kadirganj to Khaira State Highway-82) शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यह तीनों सड़क आम लोगों के लिए खुल सकता है। इससे सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा, गया और जमुई जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। 234 किलोमीटर टोटल लंबी सड़क पर तकरीबन 3200 करोड़ की राशि खर्च हो रही है।

Bihar Highway And Road Project
प्रतीकात्मक तस्वीर

इन स्टेट हाइवे पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां

बता दें कि पिछले साल के मार्च महीने में सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर से इंडिया-नेपाल सीमा के भिसवा को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे-87 का कार्य पूर्ण होना था। लेकिन कोरोना और अन्य वजहों से काम प्रभावित रहा। 67 किलोमीटर लंबी सड़क को 551 करोड रुपए की राशि खर्च कर बनाया जा रहा है। इसके निर्माण होने से नेपाल के जनकपुर तक जाने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही सीतामढ़ी और सिवान जिले के पिछड़ा इलाका को फायदा पहुंचने वाला है।

Bihar Highway And Road Project
File Image

दूसरी ओर, तीन पैकेज में नवादा जिले के कादिरगंज व जमुई के खैरा में सड़क बनाया जा रहा है। स्टेट हाइवे संख्या-82 के तहत बन रहे 75 किलोमीटर लंबी सड़क को वर्ष 2020 में ही पूर्ण करना था, लेकिन कोरोना और कई वजहों से इसमें लेटलतीफी हुई। आप जिसे इस वर्ष के दिसंबर तक पूरा किए जाने की उम्मीद है। इस सड़क के बनने से मध्य बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बेहतर होगा।

Bihar Highway And Road Project
File Image

राज को तीसरे परियोजना के रूप में नेशनल हाईवे-82 का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह रोड गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा के रास्ते बिहारशरीफ तक जाती है। पर्यटन के दृष्टिकोण से इस मुख्य सड़क की लंबाई 93 किलोमीटर है, इसमें लगभग 2138 करोड़ की लागत आ रही है। इसके निर्माण होने से गया से बिहार शरीफ जाने वाले लोगों को तकरीबन डेढ़ घंटे समय की बचत होगी।

Kavita Tiwari