बिहार से वाराणसी तक नेशनल हाइवे की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी, 16 मी चौड़ी बनेगी रोड

बिहार (Bihar) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से जोड़ने के लिए बन रहे बक्सर से वाराणसी नेशनल हाईवे (Buxar to Varanasi National Highway) की टेंडर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। सूत्रों की माने तो इसी सप्ताह के अंत तक एनएच-319 (NH-319) के निर्माण के लिए टेंडर खुलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है, जिसके बाद एजेंसी द्वारा इसका काम शुरू करने से पहले इस प्रोजेक्ट (New National Highway Project) में आने वाले सभी अवरोधक को हटाने का कार्य किया जाएगा।

Buxar to Varanasi National Highway
File Image

बिहार और यूपी को आपस में जोड़ेगा ये नेशनल हाईवे

बता दें केंद्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी मिल गई थी। वहीं अब बक्सर चौसा मोहनिया पथ के निर्माण के लिए भी टेंडर कार्य जल्द ही संपन्न हो जाएगा। ऐसे में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल-जून से इस सड़क के निर्माण का कार्य भी जमीनी तौर पर शुरू हो जाएगा। इसके लिए कोई एलाइनमेंट चेंज होने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के साथ ही इस पद से जुड़े लोगों के लिए विकास एवं रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे।

Buxar to Varanasi National Highway
File Image

इसके साथ ही इस मार्ग के बनने से 2 जिलों के साथ-साथ दो प्रदेशों के बीच भी राह आसान एवं सुगम हो जाएगी। इस नेशनल हाईवे सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है नेशनल हाईवे 319 के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि अर्जन विभाग ने भूमि सत्यापित कर एनएचए को सौंप दी है। 2 जिलों के बीच बन रहे इस नेशनल हाईवे पथ के निर्माण से रामगढ़ बाजार की भौगोलिक स्थिति में भी बदलाव होना तय है।

Buxar to Varanasi National Highway

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि 45 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 10 मीटर पीच और 6 मीटर फ्लैंक के साथ 16 मीटर चौड़ी सड़क की रूपरेखा के साथ तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बाजार में नाला निर्माण कार्य भी होगा, जिसे लेकर एनएच वर्जन विभाग की ओर से एक बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 427 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने की संभावना जताई गई है। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भूस्वामी को सर्किल वैल्यू और 3 गुना से अधिक दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

Share on