बिहार का ‘मां ब्लड बैंक’ बनकर तैयार, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, अब नहीं होगी खून की कमी!

मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) सेवा समिति द्वारा बिहार का बहुप्रतीक्षित मां ब्लड बैंक (Maa Blood Bank) पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्घाटन करते हुए बिहार वासियों को इसकी सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 27 फरवरी रविवार को इस ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन (Maa Blood Bank inaugurate) करते हुए इसे राज्य वासियों को सौंपेंगे। बता दे मां ब्लड बैंक के जरिए बिहार (Bihar) में गरीब और जरूरतमंद लोगों को ब्लड की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।

Maa Blood Bank
Image Source- News 18

बिहारवासियों को मिलेगी मां बल्ड बैंक की सौगात

मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा बनाया गया यह मां ब्लड बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए निर्मित किया गया है। समिति के सदस्य इसके काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा इस समिति ने राज्य में कई सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया है। बीते दिनों बिहार की इस समिति की ओर से 51 जोड़ों की शादी भी कराई गई थी, जिसका समिति के सदस्यों ने बेहद भव्य और शानदार उद्घाटन पटना में किया था।

Maa Blood Bank
Image Source- news 18

2 साल और 2 महीने में हुआ तैयार

बता दे मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा साल 2019 में मां ब्लड बैंक की नींव रखी गई थी। ऐसे में करीबन 2 साल और 2 महीने के अंदर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शानदार और भव्य ब्लड बैंक का निर्माण किया गया है। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में इस ब्लड बैंक के लिए मां वैष्णो देवी सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर पटना के दरियापुर इलाके में इसके लिए जमीन खरीदी थी। इसके बाद साल 2020 में तेजी से काम करते हुए इसका निर्माण कार्य पूरा किया गया। बता दे यह जी प्लस 3 बिल्डिंग के तहत तैयार किया गया है।

Maa Blood Bank

हाईटेक सुविधाओं से हैं लैस

समिति के सदस्यों का कहना है कि इसे आर्थिक सहयोग और जरूरतमंद आम लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें आवश्यकता की सभी आधुनिक मशीनें मंगवा ली गई है ।साथ ही पूरे भवन को पूरे हाईटेक तरीके से बनाया गया है। इस भवन के हर फ्लोर में अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं। जरूरत के हिसाब से हर फ्लोर पर संबंधित डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।

Maa Blood Bank
Image Source- News 18

जरूरतमंदों को मुफ्त में मिलेगी ब्लड की सुविधा

साथ ही यहां पर ब्लड डोनेशन से लेकर ब्लड की टेस्टिंग और स्टोरेज तक की सभी सुविधाएं पूरी सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध है यहां ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग करने वाली मशीन रेफ्रिजरेटर प्राइस ब्लड टेस्टिंग मशीन ब्लड को अलग-अलग करने वाली मशीन सभी को जरूरत के हिसाब से रखा गया है साथ ही यहां पर थैलेसीमिया प्लास्टिक एनीमिया हीमोफीलिया कैंसर एचआईवी पीड़ितों व बेहद निर्धन गरीब व जरूरतमंद लोगों को पूरी तरह से मुफ्त में ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

Kavita Tiwari