देश के सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार (Gold Mine) का केंद्र माने जाने वाली बिहार के जमुई (Jamui) जिले का सोनो प्रखंड हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। सोना प्रखंड के चर्चित बेचिरागी गांव करमटिया में बीते साल के अंत में देश के 44% सोने (Bihar Jamui Famous For Gold) के होने की संभावना सामने आई थी, जिसके बाद इस मामले ने खासा तूल पकड़ लिया था। जमुई के सोनो (Jamui Sono) में देश का सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार हो सकता है।

देश का 44% स्वर्ण भंडार है जमुई का सोनो
वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को राज्य के खनन व भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम ने विधान परिषद में इस पर अपना बयान दिया, जिसके बाद सोनो एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है। मंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही खनन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

वही विधान परिषद में उनके बयान के बाद स्वर्ण भंडार को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है, जिसके चलते सोनो के क्षेत्रवासियों में भी आशा की किरण नजर आ रही है। याद दिला दें बीते साल 2021 में केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में कहा था कि जीएसआई में यह पुष्टि की है, कि देश का 44% स्वर्ण भंडार जमुई के सोनो में हो सकता है।

लोकसभा व राज्यसभा में इस मुद्दे पर आए उनके बयान के बाद मीडियाकर्मियों व भूतत्व विभाग के लोगों की आवाजाही से बंजर और सुनसान करमटिया एक बार फिर से जीवंत हो उठा, लेकिन कुछ समय बाद ही यह मुद्दा दब गया और यहां के लोगों को नजर आई आशा की किरण धुंधली पड़ गई। वहीं एक बार फिर से प्रदेश के खान मंत्री के बयान के बाद यह मुद्दा फिर से चर्चाओं में आ गया है और क्षेत्रवासियों में उम्मीद की लहर जागी है।