बिहार: अगले 48 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

गुरूवार की सुबह-सुबह पूरा बिहार भीग-भीगा हो गया है, क्योंकि राज्य के ज्यादातर हिस्सों मे सुबह से ही बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर से लोगों मे बाढ़ का डर सताने लगा है। लगातार बारिश से नदियों के जल स्तरी बढ़ने का खतरा है। आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट हो गया है।

बता दे कि बिहार मे इस साल मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मानसून के लगातार सक्रिय रहने की वजह से राज्य के कई हिस्सों मे लगातार बारिश हो रही है। बिहार मे लगातार हो रही बारिश का भौगोलिक वर्णन करते हुए मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि बिहार और झारखंड के रास्ते ट्रफ रेखा गुजर रही है। इस ट्रफ रेखा के कारण ही सुबह से ही बिहार के ज्यदातर् जिलों में झमाझम बारिश (Bihar Rain Update) हो रही है। जोरदार बारिश के बीच मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले 48 घंटे के लिए मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग की तरफ से सुपौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना के लिए विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से तापमान मे स्वाभाविक रूप से कमी आएगी और गर्मी से बेहद राहत का एहसास होगा। बिहार के कई जिलों में बारिश होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है। बारिश के बाद वातावरण का अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री हंसी।

पटना का है ऐसा हाल

राजधानी पटना की बात करें तो बीते दिनों से यहाँ रह-रह कर बारिश होती रही है। गुरूवार की सुबह से ही बादल छाये हुए है। लगातार बारिश से राजधानी मे रहनेवाले लोगों को आवगमन मे बेहद परेशानी का समस्या करना पड़ रहा है, क्यूँकि बारिश से पटना समेत कई आस पासा के इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है। गई बारिश के कारण बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में भी अचानाक् वृद्धि की संभावना है। बिहार के कई हिस्से इस वक्त बाढ़ से त्रस्त है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग भी बारिश को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Manish Kumar

Leave a Comment