बिहार का स्वास्थ्य विभाग राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए अपनी तैयारी में लग गया है। इसकी चपेट में आने वाले रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है। अब विभाग सरकारी एसी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करेगा।
प्रचंड गर्मी के चलते मौसम विभाग अलर्ट
पूर्णिया के जिला स्वास्थ्य समिति के ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के गाइडलाइन पर चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इन एंबुलेंस में गर्मी को देखते हुए एयर कंडीशन, जरूरी के मशीन और ऑक्सीजन जैसी समुचित व्यवस्था रहेगी ताकि रोगियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा बता देना कि लोगों कोलू से बचने के लिए जिला स्तरीय आपका प्रबंधन से कोआर्डिनेशन कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जिले के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों एवं उनके स्वजनों के बैठने के लिए समुचित प्रकाश, पंखा, कूलर, समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व तमाम तरह की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए डेडीकेटेड वार्ड और अस्पताल में बेड की तमाम व्यवस्था की गई है। चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर एक्सपर्ट डॉक्टरों और पैरामेडिकल के कर्मियों की नियुक्ति के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इसके अलावा हॉस्पिटल के अलग-अलग भागों में जरूरी औषधि और मेडिकल डिवाइस बहाल करने को लेकर गाइडलाइन दिया गया है। इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक 24 घंटे ऑन कॉल डॉक्टरों को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है।