बिहार (Bihar) की ग्रेजुएट प्रियंका राजधानी पटना की सड़कों पर चाय (Graduate Priyanka Gupta is selling Tea) की दुकान खोलने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। प्रियंका की उम्र 24 साल की है। प्रियंका ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) से इकोनोमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की है। इन दिनों पटना के पटना विमेंस कॉलेज के नजदीक ठेला लगाकर चाय बेचती है, जिसके चलते वह लाइमलाइट में है।
जब प्रियंका से चाय बेचने के कारण जानने के बारे में पता लगाया गया तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता मिल रही है। इसलिए उन्होंने घर नहीं जाने के बजाए रोजी रोटी कमाने का जरिया पटना में चाय का ठेला लगाकर किया।
प्रियंका 11 अप्रैल से पटना में चाय बेच रही है। प्रियंका ने बताया कि इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद चाय बेचने में थोड़ी सी भी शर्म नहीं होती। प्रियंका मानती है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की और उनका यह कदम है। चाय पीने वाले ग्राहकों को यहां तरह-तरह की चाय मिलती हैं। चॉकलेट चाय, पान चाय, मसाला चाय और कुल्हड़ चाय 15 से 20 रुपए में मिलती है।
प्रियंका ने राजधानी के पटना विमेंस कॉलेज के सामने दुकान खोला है, ज्यादातर ग्राहक उनके छात्र ही हैं। एमबीए कंप्लीट करने के बाद चाय बेच कर दुनिया में नाम कमा रहे अहमदाबाद के प्रसिद्ध प्रफुल्ल बिलोर को प्रियंका अपना आदर्श मानती है। प्रियंका ने अपनी दुकान पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन पंच लाइन लिखा है। उन्होंने लिखा है कि “पीना ही पड़ेगा” और “सोच मत…चालू कर दे बस।”
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024