वेलेंटाइन पर बिहार सरकार नवदंपतियों के लिए शुरू की ‘नई पहल’ योजना, इस किट में मिलेगा ये खास सामान

Bihar Government Family planning Scheme: बिहार सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के मद्देनजर संचालित अपने मिशन परिवार विकास के तहत नव दंपतियों के लिए एक ‘नई पहल’ नाम की योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार ‘नई पहल’ किट के रूप में नवदंपतियों को खुशियों की एक नई सौगात दे रही है। बता दे इस किट में एक वैनिटी बॉक्स को भी शामिल किया गया है, जिसमें शीशा, नेल कटर, बिंदी, रुमाल और तालियों के अलावा अस्थाई गर्भनिरोधक सामान, जैसे- दैनिक साप्ताहिक व आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम और गर्भ जांच किट को भी शामिल किया गया है।

क्या है बिहार सरकार की ‘नई पहल’ किट ‘?

बिहार सरकार की ‘नई पहल’ योजना की शुरुआत की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने साझा की है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि ‘नई पहल’ किट में एक बुकलेट भी शामिल होगी, जिसके माध्यम से नव दंपतियों को परिवार नियोजन के फायदे, सोच समझकर परिवार बढ़ाने की जरूरत और परिवार नियोजन के उपलब्ध में इस्तेमाल होने वाले साधन के अलावा प्रसव पूर्व देखभाल से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस किट को बनाने और इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जीविका बहनों को सौंपी गई है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा इसे नव दंपतियों को सौंपा जाएगा।

आशा-एएनएम के मोबाइल नंबर भी किए जारी

इस दौरान सरकार की ओर से इस योजना को लेकर अगर किसी के मन में भी किसी भी तरह की कोई शंका है और वह उसका समाधान चाहता है, तो वह अपनी स्थानीय आशा कार्यकर्ता व एएनएम का मोबाइल नंबर भी स्पेशल किट पर देख उनसे संपर्क कर सकते हैं। इससे नव दंपतियों को किट में उपलब्ध चीजों के सही इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। बता दे आशा और एएनएम के अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग समिति का टोल फ्री नंबर 104 और 1800116555 भी जारी किया गया है। नव दंपत्ति इस नंबर पर फोन कर भी फ्री में जानकारी ले सकते हैं।

Kavita Tiwari