Bihar Government: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले टॉप 100 स्टूडेंट्स को राज्य सरकार अपने खर्चे पर विदेश में आगे की पढ़ाई के लिए भेजेगी। इस दौरान उन्होंने फैकल्टी से यह भी कहा कि वह भी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए विदेश भेजें और सरकार उनका इस मामले में सहयोग करेगी। बता दे तेजस्वी यादव की ओर से यह घोषणा पटना वूमंस कॉलेज में ढाई हजार क्षमता वाले वेरोनिका ऑडिटोरियम के उद्घाटन समारोह के दौरान की गई।
महिलाएं बंढ़ेंगी तभी बिहार बढ़ेगा
इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रवि किशन प्रसाद से यह भी आग्रह किया कि वह पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले को रखें। पटना वुमेंस कॉलेज ने हमेशा ही महिलाओं को आगे बढ़ाया है ऐसे में हमारा उद्देश्य यह है कि महिलाएं नीति नियंता बनें और हमारी सरकार इस स्तर पर काम करें।
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के कामों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस नियुक्ति में बिहार सरकार ने सबसे अधिक महिलाओं की भर्ती की है। महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी बिहार की आगे बढ़ेगा। आने वाले समय में 10 लाख वाओं को नौकरी देने का बिहार सरकार ने फैसला किया है। इसमें तीन लाख युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी देने का लक्ष्य है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सरकार के लक्ष्यों और कामों बखान किया। उन्होंने कहा कि कभी पटना कालेज की तुलना आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की जाती थी और आज आलम ये है कि आज पटना वीमेंस कालेज ने वो स्थान हासिल कर लिया है। कालेज का आडिटोरियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना हुआ है। साथ ही यह आधुनिक डिजिटल उपकरण से लैस है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस कालेज में शिक्षा, संस्कार और सौंदर्य तीनों का मजबूत जोड़ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024