बिहार (Bihar) सहित राजधानी पटना (Patna) के शहरों में रहने वाले गरीब और आवासीय परिवारों (Homeless Families) को उनका अपना घर मुहैया कराने के लिए हर निकाय में जमीन को चिन्हित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है, जिसके तहत नगर विकास एवं आवास विभाग (Department of Urban Development) ने इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया है। नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने इस मामले में सभी जिलों के डीएम और शहरी निकायों के नगर आयुक्त सहित कार्यपालक अभियंताओं को इस मामले में लिखित पत्र भेजा है। इसके साथ ही इस मामले में आधा एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित करने की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें इसके लिए उन्हें 8 फरवरी तक का समय दिया गया है।
अब बेघर को मिलेगा अपना घर
गौरतलब है कि सरकारी निकाय के अधिकारियों को इस मामले में संबंधित जिला पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से संपर्क कर जमीन को चिन्हित करने का काम प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर शहरी क्षेत्र में आधा एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं है, तो शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में जमीन को चिन्हित किया जाए और इसकी जानकारी सौंपी जाए।
इस पत्र में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि इसके पूर्व भी जमीन चिन्हित कर सूचना मांगी गई थी। मगर कई जगहों पर सरकारी भूमि की सूचना अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में इन जगहों पर भी जल्द से जल्द जमीन को चिन्हित किया जाए और उसका ब्यौरा देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दे राज्य के शहरी क्षेत्र में रहने वाले बेघर परिवारों को घर मुहैया कराने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके बाद बहुमंजिला इमारत में उसकी क्षमता के अनुसार गरीब एवं बेघर लोगों को आवास मुहैया कराए जाएंगे। याद दिला दें वित्तिय वर्ष 2020-2021 बजट में राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी। साथ ही योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार की ओर से बीते साल 25 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024