patrakar bima yojana bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक खास योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है। इस कड़ी में पत्रकारों के लिए बीमा से संबंधित एक जरूरी जानकारी भी सरकार की ओर से साझा की गई है। इसके मुताबिक राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के मद्देनजर साल 2022-23 के लिए बीमा कवर एवं नवीनीकरण की तिथि जारी कर दी गई है। ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक पत्रकार एवं मीडिया कर्मी 11 अक्टूबर से पहले निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
पत्रकार बीमा योजना के लिए कहां करें आवेदन
बिहार सरकार द्वारा पत्रकार बीमा जीवन योजना को लेकर नए नियम एवं शर्ते बनाई गई है। ऐसे में पत्रकार बीमा योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नए आवेदन एवं नवीनीकरण के लिए विभिन्न निर्धारित प्रपत्र एवं बीमा योजना संबंधित नियम और शर्तें बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर जाकर देख सकते हैं। पात्र और इच्छुक पत्रकार यहां बीमा संबंधित सभी तरह की जानकारियों को जुटाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इस कड़ी में बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के लिए इच्छुक एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में जरूरी सूचना और कागजात के साथ वार्षिक प्रीमियम की राशि 4,071 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर जमा करेंगे। इसके अलावा पहले से भी नेता पत्रकार सिर्फ नवीनीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर जमा करेंगे। बता दे यह राशि बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग के पास जमा की जाएगी।
पत्रकार जीवन बीमा से जुड़ी जरूरी जानकारी
बिहार सरकार द्वारा पत्रकार जीवन बीमा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसके साथ ही बात अगर इस बीमा योजना की आखिरी तारीख की करें तो बता दें कि 11 अक्टूबर तक संबंधित जिला संपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही डिमांड ड्राफ्ट DIRECTOR INFORMATION & PUBLIC RELATIONS DEPARTMENT, GOVERNMENT OF BIHAR payable at भारतीय स्टेट बैंक, सिंचाई भवन, पटना को अटैच करते हुए अपने जिले के संबंधित जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
चेक या नगद से नहीं जमा कर सकते प्रीमियम राशि
ताजा जानकारी में बताया गया है कि बीमा के लिए आवेदन कर रहे पत्रकार किसी भी परिस्थिति में नगद या चेक से प्रीमियम राशि नहीं जमा कर सकते हैं, क्योंकि इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही निर्धारित तिथि के बाद बीमा के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024