पटना के इन इलाकों में बनेंगे 35 से ज्यादा पार्क, ओपन जिम में जॉगिंग ट्रैक तक ये मिलेंगी सुविधा

Open Gym In Patna: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल शहर के कई हिस्सों में सरकार की ओर से 35 से ज्यादा पार्क बनाने की योजना पर काम चल रहा है। खास बात यह है कि इन पार्कों में आपको ओपन जिम की सुविधा भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से पार्क प्रमंडल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके मद्देनजर पार्क का कुछ प्रतिशत हिस्सा ग्रीनरी से कवर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें बच्चों के लिए पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

जल्द मिलेगी 35 से ज्यादा पार्कों की सौगात

पटना में खुलने वाले पार्को को लेकर डीएफओ शशिकांत कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि यहां 35 से ज्यादा पार्क हैंडओवर होने के अंतिम चरण पर चल रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न रेंज ऑफिसर की देखरेख में सभी पार्कों की मेंटेनेंस का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों के विकास के विभिन्न आयामों का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा, जिसके मद्देनजर 3-4 लेयर में पौधे लगाए जाएंगे, जिससे धूल कण, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

इसके साथ ही इन पार्कों को खोले जाने की समय अवधि को लेकर उन्होंने कहा कि पार्क हैंडोवर होने के बाद उसके विकास की योजना भी बनाई जाएगी और जल्द से जल्द इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही पार्क का विकास नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए और शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी पार्कों में ओपन जिन नहीं लगेंगे, जहां जरूरत होगी या जहां से प्रपोजल मिलेगा वही ओपन जिम की सुविधा दी जाएगी।

पार्क के 30% हिस्से में होगी हरियाली

पटना में अलग-अलग जगहों पर खोले जाने वाले इन पार्को को लेकर कहा जा रहा है कि यह लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं। शहर में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए पार्क प्रमंडल हर पार्क में लगभग 30% का एरिया हरियाली से कवर करेगा। इसके लिए पार्को में विभिन्न जैव विविधता वाले पौधे लगाए जाएंगे। खासतौर पर इनमें नीम, पीपल, गुलमोहर. अमलतास, नीलमोहर, बांस जैसे पौधों को लगाया जाएगा। इसके अलावा मौसम के हिसाब से भी पौधों की कई प्रजातियां इन पार्कों में होंगी।

ओपन जिम के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

35 से ज्यादा नए पार्कों की यह सौगात कई कॉलोनियों और सेक्टरों को दी जाएगी, जिसका फायदा आसपास रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों युवकों सभी को मिलेगा। लोगों को जिम जाने के लिए घर से दूर जाने की जरूरत अब नहीं होगी। वह अपने घर के 200 मीटर के अंदर आने वाले पार्क में ही ओपन जिम की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पार्क प्रमंडल द्वारा ओपन जिम में जोगिंग ट्रैक के साथ-साथ कई और भी एक्सरसाइज करने वाली मशीनें लगाई जाएंगी।

देखें डवलप होने वाले पार्कों की लिस्ट

  • पार्क संख्या 21 सेक्टर यू लोहियानगर पार्क, कंकड़बाग
  • पार्क संख्या-14 एफ सेक्टर, दक्षिणी पार्क, लोहियानगर, कंकड़बाग
  • पार्क संख्या-2 सेक्टर 1 चिल्ड्रेन पार्क
  • पार्क नं 48 सेक्टर टी, लोहिया नगर कंकड़बाग
  • पार्क संख्या-2 सेक्टर 4 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी
  • पार्क नं 52 सेक्टर बी, लोहिया उद्यान, कंकड़बाग
  • श्रीकृष्णानगर रोड नं-20 पार्क नं 5
  • श्रीकृष्णानगर रोड नं 12 एवं 13 पार्क नं 3
  • पार्क संख्या 1 सेक्टर 7 एनआइजी फ्लैट ब्लॉक 5, 6 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी
  • इन सभी के अलावा डवलप होने वाले पार्कों की लिस्ट में पाटलिपुत्र स्थित पार्क शामिल है।
Kavita Tiwari