New Textile And Leather Industry In Bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के युवाओं को रोजगार देने और राज्य को आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने की कड़ी में कई योजनाओं (Government Scheme) का क्रियान्वयन कर रही है। इस कड़ी में राज्य के तमाम हिस्सों में उद्योग के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्लग एंड प्ले की सुविधा (Plug And Play Yojana) उपलब्ध कराने की घोषणा की है, जिसके मद्देनजर भागलपुर (Bhagalpur) में टेक्सटाइल और लेदर की कई इंडस्ट्री (Textile And Leather Industry) खोली जाएंगी।
50 हजार वर्ग फीट में बनेगा शेड!
सरकार की ओर से की गई इस घोषणा के मद्देनजर बियाडा में प्लग एंड प्ले योजना के तहत चार शेड का निर्माण कराया गया है। इस के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। साथ ही नाथनगर में प्लग एंड प्ले योजना के तहत दो शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही उद्योग विभाग की ओर से बियाड़ा परिसर में 50000 वर्ग फीट में प्लग एंड प्ले के तहत शेड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके तहत कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है।
- बिहार सरकार ने की प्लग एंड प्ले की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा।
- बियाड़ा में प्लग एंड प्ले के आवंटन की प्रक्रिया का काम शुरु
- नाथनगर में प्लग एंड प्ले योजना के मद्देनजर दो शेड के निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरू।
- प्लग एंड प्ले का शेड बियाड़ा में बनकर होगा तैयार।
- नाथनगर में इकाई के निर्माण का कार्य हुआ शुरू।
- 5000 वर्ग फीट में शेड का निर्माण करने के लिए विभाग की ओर से भेजा गया प्रस्ताव।
किराये पर ले शेड में शुरु करें अपना कारोबार
इस पूरे मामले पर बिहार के उप महाप्रबंधक सौम्य वर्मा का कहना है कि प्लग एंड प्ले योजना के मद्देनजर उद्यमियों को किराए पर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत भवन निर्माण के साथ ही पानी, बिजली की सुविधा भी इन्हें मुहैया कराई जाएगी। उद्यमी सिर्फ मशीन का प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। प्ले योजना के मद्देनजर शेड आवंटित करने में लेदर और टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बियाड़ा में प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार एक शेड टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी को आवंटित किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्लग एंड प्ले योजना के तहत भागलपुर में जल्द ही टेक्सटाइल और लेदर की कई नई इंडस्ट्री खुलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे न सिर्फ लोगों को राहत मिलेगी बल्कि साथ ही रोजगार के भी दरवाजे खुल जायेंगे और बेरोजगारी से निजात मिलेगी। बिहार सरकार के साथ मिलकर बियाड़ा प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य करते हुए रोजगार के नए-नए आयाम खोल रहा है।