बिहार में खुलेंगे 44 साइबर थाने, 660 पदों पर होगी बहाली के बाद साइबर अपराधियों की खैर नहीं

Bihar Government Open Cyber Police Station: बिहार में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द ही 44 नए साइबर थाने खोले जाएंगे। राज्य के 38 जिलों के साथ नवगछिया और बगहा पुलिस अपने-अपने जिले में साइबर थाना खोलेगी और इसी के साथ 4 रेलवे जोन पटना, जमालपुर, मुजफ्फरपुर और कटिहार में साइबर थानों की शुरुआत की जाएगी। बता दे इन थोनों के संचालन के लिए 660 पदों को भी सृजित किया जाएगा।

बिहार में जल्द खुलेंगे साइबर थाने

राज्य के तमाम हिस्सों में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में फिलहाल अभी बिहार में साइबर स्थानों की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बढ़ते साइबर अपराध के आंकड़ों को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू के अधीन सभी जिलों में 74 साइबरक्राइम और सोशल मीडिया यूनिट की स्थापना दी गई है। बता दे बड़े जिलों में 3 से 4 जबकि छोटे जिलों में 1 से 2 सीसीएसएमयू कार्यरत किए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सीसीएसएमयू को ही साइबर थानों में तब्दील किया जाएगा।

इन साइबर थानों के खुल जाने के बाद हर जिले में साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें सीधे इन्हीं थानों में दर्ज की जाएंगी। बता दे दो दिन पहले ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में पद वर्ग समिति की एक बैठक में साइबर थानों और उनके संचालन को लेकर नए पदों के सृजन पर भी चर्चा हुई थी। इस दौरान बैठक में सुबहानी के साथ विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह और वित्त के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के साथ इससे जुड़े कई बड़े अधिकारी शामिल हुए और 74 साइबर क्राइम एवं सोशल यूनिट में से 74 यूनिट को साइबर थानों में बदलने के फैसले को मंजूरी दी गई।

किन पदों पर होगी साइबर थानों में नियुक्ति

बता दें इन साइबर थानों के संचालन के लिए एक जिन नए पदों का सृजन किया जाएगा। उनमें डीएसपी के 44, पुलिस निरीक्षक 176, पुलिस अवर निरीक्षक 132, प्रोग्रामर के 44, सिपाही के 88, डाटा सहायक 132 और चालक सिपाही के 44 पद शामिल होंगे। बता दें इस पर मंत्रिमंडल की अंतिम मुहर के साथ जल्द काम शुरू हो जाएगा।

Kavita Tiwari