बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण के तहत राज्य की तस्वीर लगातार बदल रही है। वहीं अब इस साल बिहार की राजधानी पटना (Patna) को भी जल्द ही नए पथ निर्माण के साथ लंबे जाम और लंबे रूट से निजात मिलने वाली है। दरअसल इसी साल मई के अंत तक पटना के अटल पथ से गंगा पाथ-वे के रूट (Ganga Pathway Patna To Atal Path) को जोड़ दिया जाएगा। दरअसल अटल पथ की फेस -2 फोरलेन सड़क (Four Lane Road In Atal Path) के निर्माण की सारी बाधाएं दूर होने के बाद काम में तेजी आ गई है।
जल्द गंगा पाथ-वे से जुड़ जायेगा अटल पथ
गौरतलब है कि लगभग 800 किलोमीटर के बचे हुए हिस्से के काम को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है, जिसके तहत गंगा पाथ-वे की ओर से निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी चल रही है। अटल पथ की कनेक्टिविटी गंगा पाथ-वे और जेपी सेतु से होने के बाद उत्तर बिहार से आने जाने ने लोगों को ना सिर्फ लंबे जाम से निजात मिलेगी, बल्कि साथ ही लोगों को एक नए विकल्प के तौर पर नए रास्ते भी खुलेंगे।
मालूम हो कि अटल सड़क निर्माण के लिए एफसीआई से 1.31 एकड़ जमीन भी मिल गई है। साथ ही अब गंगा की ओर से अप्रोच रोड बनाकर दीघा के पास बने फ्लाईओवर से मिलाने के लिए मिट्टी भरने का काम भी शुरू हो गया है, जिसे जल्द से जल्द खत्म कर फाइनल करने की तैयारी शुरू हो गई है।
नई सड़के के साथ बनेंगे अंडरपास
बता दे जेपी सेतु से लगभग 150 मीटर में पूरब गंगा पाथ-वे में गोलंबर बनाया जाएगा। इस गोलंबर के पास अटल पथ फेस-2 सड़क का निर्माण कार्य होगा, जो इस सड़क से जोड़ा जाएगा। जेपी सेतु की ओर जानेवाले इस गोलंबर से आगे पश्चिम में बने रोटरी से भी होते हुए सेतु पर चढ़ाई करने का रास्ता बनाया जाएगा। अटल पथ की ओर से आने वाले अब इस रास्ते का इस्तेमाल कर सुगम यात्रा कर सकेंगे।
इसके अलावा एफसीआई के आसपास रहने वाले लोगों को भी इस अटल पथ की सुविधा मिलेगी। बता दे अटल पथ फेस 2 में दो अंडरपास का निर्माण कार्य भी होगा। साथ ही अप्रोच रोड का निर्माण अंडरपास के ऊपर से किया जाएगा, वहीं दूसरे अंडरपास का निर्माण पाटी पुल की ओर से आने-जाने वाले लोगों के लिए किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024