बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट योजना का किया आगाज, फायदा उठाने के लिए विद्यार्थी तुरंत करें ये काम

बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य में रहने वाले गरीब एवं असहाय स्कूली छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) की शुरुआत कर दी है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए बिहार सरकार राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख तक का लोन मुहैया कराएगी। खास बात यह है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Yojana) के तहत लोन लेने वाले छात्र को इस लोन पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा।

बिहार सरकार दे रही ‘ब्याज मुक्त’ 4 लाख का लोन

गौरतलब है कि बिहार सरकार राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य को सवारने एवं उनके सपनों को साकार करने के मद्देनजर इस योजना के जरिए छात्रों की मदद करेगी। सरकार की इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थी पैसों की कमी के चलते शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से वह ₹400000 तक का लोन ले सकते हैं, जिसके जरिये अभ्यार्थी अपने भविष्य के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

Student Credit Card Scheme

बता दे इस योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थी से बिहार सरकार किसी भी तरह का कोई ऋण नहीं वसूलेगी। बीएससीसी योजना 2022 के माध्यम से पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को सरकार की इस योजना से आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा। इस योजना के द्वारा विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने में भी सफल होंगे।

कैसे करें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षा विभाग, योजना, विकास एवं श्रम संसाधन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http://7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in के जरिये आवेदन भर सकते हैं। मालूम हो कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड फॉर्म (Student Credit Card Scheme Form) प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन जरूर करें और मांगी गई सभी जानकारी का ब्यौरा दे।

  • इस दौरान आप सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके शिक्षा विभाग,योजना, विकास एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • इसके बाद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • यहां अब अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • अंत में सबमिट करने के बाद Bihar Student Credit Card Scheme Form का प्रिंट आउट कर लें।

Student Credit Card Scheme bihar

Student Credit Card Scheme के जरूरी दस्तावेज

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी है। ऐसे में आवेदन के दौरान इन्हें साथ जरूर रखें।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र आदि
Kavita Tiwari