बिहार (Bihar) की सरकार (Bihar Government) इन दिनों प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सरकार का प्रयास है कि उद्यमी प्लांट (Entrepreneurial Plant) की स्थापना के साथ ही उत्पादन शुरू कर सकें। इसके लिए सरकार तेजी से अलग-अलग प्रयास कर रही है। ऐसा इसलिए संभव होगा क्योंकि नीतीश सरकार (Nitish Government) के द्वारा नया उधोग स्टार्ट (New Entrepreneurial Startup In Bihar) करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का साथ ही आधारभूत संरचनाएं तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जायेंगी। उधमी मशीन लगाकर सीधे उत्पादन शुरू कर सकेंगे। इसके लिए पूर्णिया (Purnia) और बरारी भागलपुर (Bhagalpur) में प्लॉट का चयन कर लिया गया है। भवन निर्माण के सहयोग से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
6 महीने में पूरी होगी भवन निर्माण की प्रकिया
बता दें कि एजेंसी को छह महीने के भीतर भवन निर्माण का काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्लांटो पर भवन बनवाने के साथ ही बियाडा की ओर से बिजली एवं पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। बियाडा ने भागलपुर बरारी में चार जबकि पूर्णिया में तीन प्लॉट चिन्हित किया है। इन प्लांटों पर भवन निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए की राशी खर्च होनी है। बियाडा उपमहाप्रबंधक सौम्य वर्मा का कहना है कि प्लग लगाते ही उद्यमी उत्पादन शुरू कर सकते हैं। भवन निर्माण के साथ ही पानी और बिजली का कनेक्शन बियाडा के द्वारा दिया जाएगा, जिससे उधमियों की मेहनत, समय और पूंजी की बचत होगी।
जानकारी के मुताबिक, लेदर और टेक्सटाइल उद्यम को भवन आवंटित करने के दौरान लिस्ट में सबसे टॉप पर रखा जाएगा। बियाडा की इस पहल से उद्यमियों को खासा लाभ मिलेगा। बता दें कि बियाडा ने 13 खाली पड़े भूखंड पर भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवन निर्माण पूरा करने के बाद ही उधमी के जिम्मे भवन सौंपा जाएगा। भवन निर्माण के लिए अब प्रदेश के उद्यमियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यानी कुल मिलाकर सरकार ने उद्योग की दिशा में अपनी मंशा साफ कर दी है और इस दिशा में सरकार आने वाले समय में और फैसले ले सकती है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023