बिहार के सभी 38 जिलों मे चलेगा बुलडोजर, नहीं चलेगी विधायक की कोई पैरवी

योगीराज के बुलडोजर का असर बिहार पर भी नजर आ रहा है। बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) ने विधान परिषद में किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बजट सत्र (Bihar Budget Session) के बाद अप्रैल से पूरे राज्य में बुलडोजर (Bihar Bulldozer) चलाया जाएगा। साथ ही दबंगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब बुलडोजर चलेगा तो उस समय कोई भी विधायक पैरवी ना करें और ना ही उसे रोकने की कोशिश करें, वरना ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा।

Bihar Bulldozer Chalega

बिहार में चलेगी बुलडोजर

दरअसल विधान परिषद में एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने सरकारी भूमि के हो रहे अतिक्रमण को लेकर बजट सत्र में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी भूमि पर स्थित शिक्षण संस्थानों से संबंधित सारे ब्योरे, जैसे- मौजा, खाता, खेसरा और रखवा को डिजिटल रूप से तैयार नहीं किए जाने के कारण भूमि पर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। सरकार इस मामले पर कब कार्रवाई करेगी।

Bihar Bulldozer Chalega

रामसूरत राय की भूमि अतिक्रमण पर खरी-खरी

इसके जवाब में बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, उस पर बजट सत्र खत्म होने के बाद सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने विधान पार्षदों से भी अपील की कि जब बुलडोजर चलेगा तो वह किसी की पैरवी ना करें और ना ही उसे रोकने का प्रयास करें। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तमाम अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने के लिए सभी प्रखंडों को 10-10 लाख रुपए आवंटित किए जा रहे हैं। प्रखंडों का काम करने में कोई मुश्किल नहीं हो इसलिए यह राशि दी गई है।

Bihar Bulldozer Chalega
File Image

राज्य के भूमि एवं राजस्व विभाग मंत्री रामसूरत राय के इस जवाब के बाद राज्य के डिप्टी सीएम ने उनसे पूछा- यूपी वाला बुलडोजर चलेगा या बिहार वाला बुलडोजर… जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि- बिहार वाला बुलडोजर ज्यादा मजबूत है। बिहार का बुलडोजर जब चलता है, तो ऊपर से नीचे तक उखाड़ देता है। बिहार का बुलडोजर किसी को नहीं छोड़ता, जो भी भूमि अतिक्रमण की गई है वह चाहे कितने भी मजबूत क्यों ना हो…उन्हें हटा दिया जाएगा।

Kavita Tiwari