बिहार (Bihar) के बेतिया में 28 सितंबर को 1600 युवाओं को नौकरी (Job Offer In Bettiah) मिलने वाली है। इस कड़ी में डीएम कुंदन कुमार ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि आने वाले 28 सितंबर को थरूहट क्षेत्र के बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांडा उच्च विद्यालय परिसर के समीप एक जॉब कैंप (Job Camp In Bettiah) का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब कैंप (Bettiah Job Camp Details) के जरिए थरूहट क्षेत्र के 1600 से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
साथ ही उन्होंने इस जॉब कैंप को लेकर अपनी साझा जानकारी में यह भी बताया कि कैंप में बैंकिंग सेक्टर, फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग, ई-कॉमर्स, सिक्योरिटी आदि से संबंधित नियोजक कंपनियां भाग ले रही हैं। थरूहट क्षेत्र में जॉब कैंप का आयोजन होने से युवकों को बेरोजगारी के साथ-साथ अन्य दूसरी परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
जिला प्रशासन दे रही रोजगार के अवसर
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार काम जारी है। इस कड़ी में तरह क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। वह क्षेत्र में इस प्रकार के जॉब कैंप नियमित रूप से आयोजित करने को लेकर भी उन्होंने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सफलतापूर्वक जॉब कैंप के आयोजन को लेकर जिला नियोजनालय एवं जीविका समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं। साथ ही इस कार्य में एमजीएनएफ भी अपना पूरा योगदान दे रहा है।
जॉब कैंप के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि इस जॉब कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक के जॉब के विषय में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही यहां अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं।
रोजगार कैंप में कौन-कौन सी कंपनियां हो रही है शामिल
इस दौरान इस जॉब कैंप में डीएसइटीएस, कम्पलीट रिसोर्स प्रा लि, समृद्धि इण्डस्ट्रीयल सर्विस प्रा लि, स्कील कॉनेक्ट प्रा लि, ओवरड्राइव इलेक्ट्रोनिक प्रा लि, संदेन विकास, उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, वालकारू इंटरनेशनल प्रा लि., टाटा इलेक्ट्रोनिक्स प्रा लि द्वारा सीओ (सेल्स जॉब), सीएसओ (डेस्क जॉब), आरओ-एमबी (सेल्स जॉब), ट्रेनी मशीन हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन, ट्रेनी मशीन हेल्पर, ट्रेनर, टेक्नीशियन, हेल्पर और ट्रेनी आदि पदों के लिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराएं जायेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024