पहली दफा बिहार मे ऐसा किया जा रहा कि बिहार के प्रत्येक जिले से कुल संख्या के जितने प्रतिशत बच्चे इंटर की परीक्षा मे पास हुए हैं, उतने प्रतिशत बच्चे को स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड के तहत लोन दिया जाएगा। इस सिद्धांत के आधार पर पूरे बिहार मे इंटर पास 75 हजार विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को 75 हज़ार इंटर पास विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । कहा गया की यह संख्या एक सांकेतिक लक्ष्य है। यदि इससे अधिक विद्यार्थियों की संख्या सामने आती है जो लोन लेने के इच्छुक हैं तो विभाग ने उन्हें भी लोन देने का संकल्प किया है क्योंकि ऐसे अनुमान है कि कोरोना वायरस के पाबन्दियो के कारण अभी प्राप्त आवेदनो की संख्या कम है। इस योजना के प्रचार के लिए विभाग जल्द ही नए तरीके से तैयारियां शुरू करने जा रहा है। विभाग का कहना है कि जैसे ही दूसरे राज्यों मे से उच्च शिक्षण संस्थानो से पाबन्दिया हटेगी, वैसे ही इस योजना से लाभ उठाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जायेगी।
किस जिले मे कितने बच्चों को मिला लोन
जो अधिकारिक जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक इस योजना से लाभन्वित बच्चों मे सबसे अधिक लक्ष्य पटना का है क्योकि नियम के मुताबिक 12 वीं पास बच्चों की सर्वाधिक प्रतिशत वाले जिले मे पटना सबसे ऊपर है। पटना के लिए लक्ष्य 4618, सारण के लिए 3501, गया के लिए 3465, समस्तीपुर के लिए 3465, मुजफ्फरपुर के लिए 3126 और मधुबनी के लिए 3531 विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब ऐसे जिले भी हैं जहां के लिए लक्ष्य कम निर्धारित किया गया है क्यूँकि नियम के मुताबिक यहाँ से इंटर मे पास होनेवाले बच्चे का प्रतिशत तुलनात्मक रूप से काफी कम है। शिवहर में 328, शेखपुरा में 545, किशनगंज में न्यूनतम 616 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत इस साल लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024