Bihar Artist Welfare Fund: बिहार को हर स्तर पर मजबूत करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार (Nitish Government) आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को भी वित्तीय सहायता देने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कला एवं संस्कृति से जुड़े छात्रों को युवा विभाग द्वारा कलाकार कल्याण कोष (Bihar Government Artiest Welfare Fund) के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसके लिए कलाकार कल्याण कोष के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। गौरतलब है कि राज्य के कलाकार महत्वपूर्ण संस्थानों में डिग्री या रिसर्च से जुड़े पढ़ाई एवं कार्यों को लेकर देश विदेश के महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करने वाले कलाकारों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
किस श्रेणी के कलाकारों की सहायता करेगी बिहार सरकार
विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक इस दौरान ऐसे कलाकार अनुदान के पात्र माने जाएंगे, जिनकी मासिक इनकम 30 हजार रुपए से कम हो। ऐसे में आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र को लगाना भी अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। इच्छुक कलाकार 30 नवंबर तक विभागीय पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर नीतीश सरकार से वित्तीय सहायता ले सकते हैं।
कला सामग्री की खरीदारी पर मिलेगी आर्थिक सहायता
सरकार द्वारा शुरू की गई कलाकार कल्याण कोष योजना के तहत अनुदान या वित्तीय सहायता एकमुश्त प्रदान की जाएगी। यह सहायता ऐसे उदयीमान कलाकारों को दी जाएगी, जो अभावग्रस्त परिस्थिति में है और जिनकी मासिक आय 7,500 से कम है। उन्हें चिकित्सा के अतिरिक्त वाद्य यंत्र व कला सामग्री आदि की खरीददारी के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए क्रय समिति की अनुशंसा अनिवार्यता होगी।
इसके साथ ही इस योजना के तहत गंभीर रोग से ग्रसित कलाकारों और अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले या राष्ट्रीय स्तर पर नाट्य कला केंद्र में नामांकन या शोध के लिए भी कलाकारों को एकमुश्त सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला प्रदर्शनी में भाग लेने वालों को भी तैयारी के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
छात्रवृत्ति के साथ-साथ पोशाक की भी मिलेगी राशि
नीतीश सरकार की इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के साथ-साथ कई अन्य मामलों में भी सरकार मदद करेगी। इसके लिए संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ ही देना होगा। राज्य सरकार ने चालू शैक्षणिक सत्र के सभी सरकारी समेत अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं के पोशाक और छात्रवृत्ति भुगतान के लिए 210 करोड़ 42 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की है।
सरकार द्वारा जारी की गई इस राशि में से 96 करोड़ 67 लाख रुपए पोशाक, 113 करोड़ 75 लाख रुपए छात्रवृत्ति मद के लिए रखे गए हैं। बता दे इस राशि से पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक छात्र-छात्रों के 41 लाख 79 हजार छात्र-छात्राओं को पोशाक के लिए और 16 लाख 75 हजार की छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में भेजी जायेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024