केले की खेती पर बिहार सरकार दे रही 62,500 रुपये की सब्सिडी, उठाना है लाभ तो इस तकनीक का करें इस्तेमाल

kele ki kheti : पारंपरिक तकनीकों को छोड़ आज खेती करने की कई नई तरह की तकनीकी आ गई है। ऐसे में सरकार भी इन नए तरीकों और नई तकनीकों के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर किसानों को सब्सिडी देकर (Subsidy on Farming) प्रोत्साहित कर रही है, जिसका फायदा खेती किसानों में किसानों की बढ़ती हुई आमदनी के तौर पर देखा जा सकता है। इस कड़ी में अब बिहार सरकार (Bihar Government) भी टिशू कल्चर (Tissue culture) से केले की खेती करने वाले किसानों को 50% का अनुदान दे रही है। ऐसे में अगर आप भी केले की खेती की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान ले कि बिहार सरकार केले की खेती करने पर कितनी सब्सिडी (Subsidy on Banana Farming) देगी और आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

kele ki kheti

केले की खेती के लिए कितनी सब्सिडी दे रही सरकार

बिहार सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक टिशु कल्चर से खेती करने के दौरान एक हेक्टेयर में 1 लाख 25 हजार रुपये का खर्च आता है। किसानों को इसका 50% यानी करीबन 62,500 रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से मुहैया कराई जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

क्या होता है टिशू कल्चर के जरिए खेती करना

टिशू कल्चर एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए केले की खेती में इसके उन्नत प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं। इसमें पौधे स्वस्थ और रोग रहित होते हैं। खास बात यह है कि इसके विकास से लेकर इसके पुष्पन तक सब एक साथ किया जाता है। यही वजह है कि इसके फलों का आकार और प्रकार भी सब कुछ एक जैसा होता है।

kele ki kheti

टिशू कल्चर से कितने दिनों में तैयार होती है फसल

बात टिशू कल्चर से फसल के तैयार होने के कार्यकाल की करें तो बता दे टिशू कल्चर से तैयार पौधों के रोपण के 12 से 14 महीने के बाद केले की पहली फसल आनी शुरू हो जाती है। वहीं अन्य तकनीकों से केले की खेती करने पर उसमें करीबन 17 से 18 महीने बाद फल लगने शुरु होते हैं। इसके साथ ही नई तकनीक के जरिये एक पौधे से किसान को 60 से 70 किलोग्राम की फसल हासिल होती है। यानी कि किसान के मुनाफे से भी पहले के मुकाबले ज्यादा इजाफा मिलता है।, ऐसे में टिशू कल्चर के जरिए खेती करना ना सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि इसके साथ आपको लाभ भी ज्यादा होता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।