बिहार सरकार दे रही दिव्यांग महिला को 10 लाख की सहायता, जानें कहां और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार (Bihar) की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज में अपनी एक पहचान के साथ-साथ आधी आबादी के स्वामित्व को खड़ा करने में बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में सरकार राज्य के तमाम हिस्सों में महिला उद्यमियों को आगे लाने की कवायद में जुटी हुई है। सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने शुक्रवार को कहा- नारी शक्ति के पास समर्पण और धैर्य की शक्ति सर्वाधिक होती है। ऐसे में इनके बिना उद्योग जगत का विकास असंभव है।

महिलाओं को स्टार्टअप सहायता राशी देगी बिहार सरकार

गौरतलब है कि महिला उद्यमी सहकारी समिति की ओर से स्थापना दिवस सह एक्सपो का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने उद्घाटन के बाद महिलाओं के अधिकारों और उद्योग जगत में उनकी भागीदारी को लेकर कई अहम बातें कहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नारी शक्ति के बिना राज्य के उद्योग के विकास की बात करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं अगर महिला उद्यमियों की फौज तैयार हो जाए, तो 10 लाख से ऊपर जो जीएसटी राज्य सरकार के बाहर जा रहा है वह रुक जाएगा और वह वेतन राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

इस दौरान उद्योग मंत्री समीर सेठ ने महिलाओं के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के मद्देनजर कहा कि अपनी स्टार्टअप योजना के लिए विभाग में अगर दिव्यांग महिलाएं आती हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से तुरंत 10 लाख रुपए तक की योजना सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

आधे घंटे में पूरी होगी आवेदन प्रकिया

वहीं इस दौरान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के निर्देशक प्रदीप कुमार ने महिलाओं और युवा उद्यमियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह कार्यालय में आकर आधे घंटे में ही अपना रजिस्ट्रेशन काम करवा सकते हैं। साथ ही इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी है। इस माध्यम से उद्यमियों को सभी प्रकार की सब्सिडी का लाभ मार्केटिंग की सुविधा और केवीआइसी के माध्यम से 25 से 50 लाख तक का लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिला उद्यमी सहकारी समिति की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने कहा कि सरकार और संस्थान महिला उद्यमियों को निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण देने की दिशा में काम कर रही है। सरकार का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण, योग्यता, पेशेवर नेटवर्किंग के साथ बाजार उपलब्ध कराना है।

Kavita Tiwari