बिहार सीएम उद्यमी योजना के तहत मिल रही लोन, 8000 नए उद्यमियों को मिलेदा दस लाख का रियायती लोन

CM Udyami Yojana: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य में उद्योग के क्षेत्र को बढ़ावा देने एवं रोजगार के स्तर को बढ़ाने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (CM Udyami Yojana) के लिए भी 1 दिसंबर से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बता दे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इस योजना के तहत सरकार इस साल 8000 नए उद्यमियों को 10-10 लाख रुपए का लोन मुहैया कराएगी। इस लोन में 5 लाख रुपए बतौर अनुदान होंगे, जिन्हें उद्यमियों को सरकार को वापस नहीं लौटाना होगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की जरूरी बातें

बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को लेकर जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसमें 8000 लोगों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 2000 उद्यमी वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग से संबंधित होंगे। इसके अलावा बियाड़ा क्षेत्र के लिए भी सरकार की ओर से लोन देने का कोटा तय किया गया है, जिसका लक्ष्य 1000 बियाडा क्षेत्र के उद्यमियों को लोन देना है।

गौरतलब है कि बियाडा क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण चमड़ा और वस्त्र यूनिट लगाने वाले नए उद्यमियों को उद्योग विभाग लोन देने की श्रेणी में प्राथमिकता पर रखेगा। शेष 5000 ट्रेड के लिए लोन दिए जाएंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और युवा इन सभी श्रेणियों के लिए चयन प्रक्रिया पहले की तरह ही बनी रहेगी। यह योजना सभी वर्ग के लिए है। उद्योग विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक आवेदन के दौरान करंट अकाउंट होना बेहद जरूरी है। हालांकि लोन मंजूर होने के बाद करंट अकाउंट खोलना अनिवार्य होगा।

राज्य में रोजगार को बढ़ाना एकमात्र उद्देश्य

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का एकमात्र उद्देश्य राज्य के अंदर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करना है। इसी मकसद से सरकार इस योजना को चला रही है, जिसके मद्देनजर मशीन आधारित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ही इस योजना में लोन दिया जाएगा। बता दें मशीन लगाने के लिए इस योजना में अधिकतम 6 लाख रुपए सरकार की ओर से सहायता के तौर पर दिए जाएंगे। इस राशि से मशीन खरीदना अनिवार्य है।

याद दिला दें इस साल 2021 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 15986 लाभुकों का चयन किया गया था, जिन्हें विभिन्न चरणों में सरकार की ओर से इस योजना के मद्देनजर अभी भी लोन मुहैया कराया जा रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।