‘मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में हैं’ के चस्पा हुए पोस्टर…रोजगार मिला नहीं, ढिंढोरा पीटना शुरू

Bihar Poster Politics: लखनऊ को लेकर आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि- मुस्कुराइए आप लखनऊ में है, लेकिन इन दिनों यह डायलॉग बिहार में गूंज रहा है। दरअसल बिहार सरकार की ओर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में एक पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिस पर लिखा हुआ है- मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में है… वही बिहार सरकार के इस पोस्टर को लेकर अब राजनीतिक वार-प्रतिवार का खेल शुरू हो गया है, जहां एक ओर महा गठबंधन के नेता पोस्टर (Bihar Poster Politics) लगाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके राज्य में उनके आने से रोजगार की बहार आ गई है, तो वहीं से लेकर विपक्ष उन पर हमलावर होता नजर आ रहा है।

कोई 10 लाख, तो कोई 20 लाख दे रहा नौकरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही राज्य को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो उनसे और दो कदम आगे निकले। उन्होंने 20 लाख नौकरी देने का वादा कर दिया ।ऐसे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने वादे तो कर दिए, लेकिन बाद जमीनी स्तर सरकार के यह वादे अब तक सिर्फ जुबानी जुमला ही नजर आ रहे हैं।

बिहार सरकार की ओर से अब तक यह वादे पूरे नहीं किए गए हैं, लेकिन आरजेडी नेता पोस्टर के सहारे रोजगार पॉलिटिक्स करने में जुट गए हैं। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर रोजगार वाली सरकार के कई पोस्टर लग गए हैं। बिहार सरकार की ओर से लगाए गए इन पोस्टर ने थोथा चना बाजे घना वाली कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ किया है।

राबड़ी आवास पर लगे ‘रोजगार पोस्टर’

जानकारी के मुताबिक आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने राबड़ी आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है- जन सरोकार के लिए बने बिहार में गठबंधन सरकार… पढ़े-लिखे बेकार युवाओं को देगी 20 लाख नौकरी रोजगार… कैबिनेट में हो गया पास जिसका था आपको इंतजार… उसके बाद पोस्टर में नीचे यह भी लिखा गया है कि बिहार की महान जनता की तरफ से महागठबंधन की सरकार ‘साधुवाद’ देते हुए आइए… मिलकर बोलिए जय हिंद, जय भारत।

इस पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है। साथ ही पोस्टर के ऊपर आरजेडी के बाकी नेताओं की भी तस्वीर लगाई गई है।

रोजगार पोस्टर पर हमलावर बीजेपी

राबडी निवास पर लगे इस पोस्टर की तस्वीर वायरल होने के साथ ही बीजेपी अब इस पर हमलावर होती नजर आ रही है। इस पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि- तेजस्वी यादव आप कहते हैं कि बिहार के बेरोजगार मुस्कुराइए… उन्होंने आगे कहा- बिहार के बेरोजगार कैसे मुस्कुराएंगे, जब डाकबंगला चौराहे पर आपने टीईटी अभ्यर्थियों को इतना पिटवाया। उनका इलाज तो करा दीजिए। आपके पूरे परिवार की नौकरी तो लग गई है आपका पूरा परिवार मुस्कुरा रहा है। 10 लाख और 20 लाख नौकरी देने का वादा कर आपने अभी तक नौकरी भी नहीं ही है, सिर्फ कागज पर घोषणा किए हैं।

Kavita Tiwari