बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता, इस तारीख से होगा भुगतान।

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। उन्हें तनख्वाह पर 202 फीसद महंगाई भत्ता सरकार देने जा रही है। सेवा से रिटायर्ड हो चुके कर्मियों को पेंशन में इसका लाभ मिलने वाला है। बढ़ी हुई राशि पेंशन में जुड़ जाएगी। बुधवार को इस संबंध में वित्त विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक इस वर्ष के 1 जनवरी से महंगाई भत्ते की वृद्धि की गई राशि का भुगतान बकाया के रूप में किया जाएगा। इसका फायदा उन सभी कर्मियों को मिलेगा जो छठे केंद्रीय वेतनमान से लाभान्वित हो रहे हैं।

भारत सरकार के फैसले के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 7 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक आदेश के माध्यम से केंद्र के कर्मियों को 203 फीसद महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था। वह 1 जुलाई 2021 से लागू था। उस आदेश के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 196 फीसद हो गया। इस वर्ष अप्रैल में इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। वित्त विभाग के आदेश अनुसार वृद्धि हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।

उधर, कोषागार पदाधिकारियों को यह कह गया है कि अकाउंट जनरल और वित्त विभाग के दावा निर्धारण प्राधिकार के लेटर के इंतजार किए बगैर ही औपबंधिक तौर पर तत्काल बढ़ोतरी की गई राशि का भुगतान करें। बिहार सरकार के अलावा पटना हाई कोर्ट, विधान परिषद एवं विधानसभा के कर्मियों को भी इसका फायदा मिलेगा। किंतु, इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी होना है। बता दें कि नौकरी से रिटायर्ड हो चुके कर्मियों को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है।