बेऊर मोड से पुनपुन बांध पर सड़क दो चरणों मे बनेगी सड़क, कहीं 4 लेन तो कहीं होगी पतली, जाने कब होगा पूरा

बिहार (Bihar) में लगातार हर गांव हर जिले में सड़कों के जाल बिछ रहे हैं, इस कड़ी में न्यू बाईपास के दक्षिण में बेऊर से पुनपुन बांध के बीच भी जल्द ही नई सड़कों ( Beur to Punpun Dam Road) का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह नई सड़क अगले साल मई महीने में बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर सरपट गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। बता दे बेऊर से पुनपुन बांध के बीच बनने वाली इन सड़कों से लाखों की आबादी के लोगों को सहूलियत मिलेगी। बेऊर मोड़ से हसनपुरा से जयप्रकाश नगर होते हुए पुनपुन बांध तक बनने वाली यह सड़क 14 किलोमीटर लंबी होगी। यह सड़क 2 फेस में तैयार होगी। पहले फेस का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।

बेऊर से पुनपुन बांध तक सड़क निर्माण

बता दे इस नई सड़क के निर्माण के लिए 22 कलवर्ट बनाए जाएंगे। इसका काम बेऊर रोड से हसनपुर तक पहले फेस के मद्देनजर शुरू हो गया है। इसके निर्माण में लगभग 32 करोड रुपए खर्च होंगे। इसके निर्माण का कार्य भार अमहारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड संभाल रहा है। कंपनी का कहना है कि वह समय सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा कर देगी। वही इसके देखभाल की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी की होगी।

शुरु हुआ पहले फेस का काम

पहले फेज में बन रही इस सड़क में बेऊर से जयप्रकाश नगर तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि जयप्रकाश नगर से पुनपुन बांध तक बनने वाली 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाएगा। पूरे स्ट्रक्चर के मद्देनजर सड़क की चौड़ाई साडे 4 मीटर की बताई जा रही है, जबकि बेऊर मोड़ से जेल तक लगभग 600 मीटर की सड़क फोरलेन होगी।

बेऊर से पुनपुन बांध तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण से महावीर कॉलाेनी, बेऊर, गंगा विहार कॉलोनी, हसनपुर गांव, जयप्रकाश नगर, ब्रह्मपुर, कुरकुरी, चिलबिली, पुनपुन की लाखों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। बता दे फिलहाल इन इलाकों में अभी आवाजाही में काफी परेशानी होती है, यही वजह है कि यहां लोगों बीते काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग उठा रहे थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।