land acquired for roads: नेशनल हाईवे के लिए अधिकृत की जाने वाली निजी जमीन का मुआवजा अब चेक के जरिए नहीं, बल्कि सीधे जमीन के मालिक के बैंक खाते में एक तय अवधि के दौरान अनिवार्य रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जमीन का मुआवजा अब सीधे तौर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीडी के जरिए संबंधित लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगा। खास बात यह है कि इस मामले में बिहार के संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
अब सीधे बैंक खाते में आएगी राशि
गौरतलब है कि इस नई व्यवस्था से समाहरणालय के डीसीएलआर कार्यालय का हस्तक्षेप कम हो जाएगा। मौजूदा समय में यह व्यवस्था है कि जमीन के मुआवजे का चेक एनएचएआई के स्थानीय कार्यालय से डीसीएलआर के दफ्तर भेज दिया जाता है। लाभार्थी को यह चेक वहीं से उपलब्ध कराया जाता है। इस कड़ी में लोग लगातार डीसीएलआर कार्यालय को संपर्क करते रहते हैं। वहीं अब एनएचएआई की सहमति के बाद बैंक के माध्यम से लाभार्थियों को यह राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लाभार्थी को चेक के लिए अब किसी से संपर्क करने की जरूरत भी नहीं होगी और ना ही बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
24 घंटे में मिल जायेगी मुआवजे की राशी
मालूम हो कि प्रोजेक्टर की मॉनिटरिंग के लिहाज से इस मामले में नए सिस्टम से मदद ली जाएगी। फिलहाल समीक्षा बैठक के दिन ही इस मामले से जुड़ी जानकारी का पता चलेगा कि किस जिले में कितनी संख्या में विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन का मुआवजा वितरित किया जाएगा। डीसीएलआर के स्तर से यह जानकारी साझा की गई है कि अब हर रोज पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी 24 घंटे में उपलब्ध होगी कि मुआवजे की कितनी राशि वितरित की जा रही है। इस प्रक्रिया के बाद प्रोजेक्ट की गति में भी तेज रफ्तार के साथ काम होगा।
एनएच द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक एनएच प्रोजेक्ट से जुड़े बहुत से मामले इस तरह के भी सामने आते हैं कि जिस व्यक्ति की जमीन ली जाती है, वह और अधिक राशि मुआवजे के रूप में मांगता है। इसलिए वह जमीन के लिए मुआवजे को लेकर बने चक को लेने से भी मना कर देता है। ऐसी स्थिति में कई बार मामला अटक जाता है और कई बार बैठक के बाद न्यायालय में उक्त व्यक्ति की राशि जमा कर दी जाती है और तब जाकर प्रोजेक्ट पर आगे का काम शुरू होता है। वहीं अब सरकार के इस फैसले के तहत इस तरह की समस्या नहीं आएंगी। इसके जरिये सीधे बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। इस बाबत बनें पोर्टल पर संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते वाले कॉलम की जगह यह सब दिखेगा कि उसे कितनी राशि भेजी गई है।
पुराने प्रोजेक्ट पर भी नए सिस्टम से होगा काम
मालूम हो कि नई परियोजना के साथ-साथ पुरानी सड़क प्रोजेक्ट में भी जमीन मुआवजा भुगतान का यह नया तरीका अपनाया जाएगा। ऐसे में अगर 10 एकड़ वाले किसी प्रोजेक्ट के लिए 6 एकड़ की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, तो शेष 4 एकड़ की जमीन का मुआवजा नए सिस्टम के तहत ही दिया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024