बिहार की लड़कियां अब मुफ्त में करेंगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग, सरकार का बड़ा तोहफा

नीतीश सरकार (Nitish Government) की पहल से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की लड़कियों को आवासीय सुविधा के मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई और निशुल्क में मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग (Free Engineering And Medical Coaching In Bihar) की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। सरकार की इस पहल का एकमात्र उद्देश्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सभी 38 जिलों में स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इससे एक शैक्षणिक सत्र में 35 हजार से ज्यादा लड़कियों को ऑनलाइन पढ़ाई (Free Online Education In Bihar) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

फ्री में मिलेगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग

सरकार द्वारा लड़कियों को मुफ्त कोचिंग देने की यह सुविधा अगस्त से शुरू हो जाएगी, जिसके मुताबिक लड़कियों को विषय के अनुसार हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें सभी कन्या आवासीय विद्यालय में इसकी तैयारी पहले से पूरी कर ली गई है। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित कन्या आवासीय विद्यालयों की बच्चियों को निशुल्क में इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही सभी छात्राओं को जेई और नीट जैसी प्रतियोगिताओं के लिए फ्री में नामचीन कोचिंग संस्थानों के द्वारा स्टडी मटेरियल की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कोचिंग संस्थानों के साथ सरकार ने किया करार

इतना ही नहीं इस कड़ी में सरकार जेई और नीट की कोचिंग ले रही छात्राओं को सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञों द्वारा स्पेशल क्लास भी दिलवागी, जिससे छात्राओं को पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सके। इसके लिए विभाग ने कई कोचिंग संस्थानों से पहले ही करारनामा कर लिया है।

सरकार की निगरानी में चलेंगे ये मुफ्त कोचिग संस्थान

विभाग में ऑनलाइन क्लासेस के लिए कन्या आवासीय विश्वविद्यालय में टीवी स्क्रीन, नेट, वेब के साथ-साथ डिजिटल ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था भी की है। खास बात यह है कि सभी आवासीय विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाली ऑनलाइन क्लासों की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इस दौरान मुख्यालय में बैठे अधिकारी शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं की गतिविधियों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे।

Kavita Tiwari