Bihar Saloni Kumari Video Viral: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) होते हैं, जिनमें से कई वीडियो बेहद मजेदार होते हैं। ऐसे में आज हम जिस वीडियो की बात कर रही हैं, वह बिहार के रोहतास जिले का है, जिसमें एक सरकारी स्कूल की लड़की एक भोजपुरी गाना गाती और शराब का नशा करने वालों को अपने इस गाने के जरिए जागरूक करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं और सभी लोगों ने न सिर्फ लड़की की तारीफ की है, बल्कि साथ ही लड़की की मधुर आवाज के चलते उसे सलाह भी दी है।
सातवीं क्लास में पढ़ने वाली सलोनी ने दी शराबियों को सलाह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो तिलौथू के अलीगंज में रहने वाले नंदकिशोर सिंह की बेटी सलोनी का है, जो एक माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। सलोनी सातवीं कक्षा की छात्रा है। सलोनी जब अपने स्कूल के प्ले ग्राउंड में होती हैं, तो इस दौरान उनसे यह अनुरोध किया जाता है कि वह गाना गाए। इसके बाद वह जो गाना गाती है उसने सभी का मन मोह लिया है। खास बात यह है कि सलोनी ने अपने इस गाने में बिहार वासियों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को एक सलाह दी है।
वायरल हुआ सलोनी कुमारी का नया वीडियो
इस गाने में सलोनी अपने भाई से अनुरोध करती सुनाई दे रही है कि प्यारे भाई-बहना… होगी बड़ी खराबी… नशा में डर है, नशा में जहर है… जीते जी है मर जाना होगी… बड़ी खराबी….। सलोनी का यह भोजपुरी गाना बिहार के तमाम हिस्सों में फैली कुरीतियों पर बड़ा प्रहार कहा जा सकता है। वह अपने इस गाने के जरिये लोगों को नशा ना करने… शराब ना पीने की सलाह दे रही है। सलोनी का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे सलोनी के इस वीडियो को कई अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है।
एक छात्रा ऐसी भी…
मध्य विद्यालय पतलूका, रोहतास की छात्रा सलोनी कुमारी की दिल को छू लेने वाली आवाज पूरे बिहार में तेजी से वायरल हो रही है। यह एक जीवंत उदाहरण है कि हमारे सरकारी विद्यालय के बच्चे कितने प्रतिभावान हैं।@TeachersOfBihar#BiharEducationDept pic.twitter.com/Px1sXjdL4X— Bihar Education Department (@BiharEducation_) December 26, 2022
पहले भी वायरल हो चुके है कई वीडियो
सलोनी कुमारी का यह वीडियो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि सभी लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। सलोनी ने अपने इस वीडियो के जरिए शराब पीने वालों को शराब ना पीने और शराब के नुकसान के बारे में बताया है। बता दें कि इससे पहले भी सलोनी कुमारी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें सलोनी ने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतती नजर आई है। इसकी के साथ बता दे कि सलोनी अपने हर गाने से कोई ना कोई मैसेज ही देती है।