बिहार के सरकारी स्कूलों में बाइक,कार बनाने के साथ मिलेगी ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग, नामांकन शुरू

बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Government School) में पढ़ने वाले छात्र व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई करेंगे। राज्य के 33 जिलों के सभी सरकारी स्कूलों में माध्यमिक स्तर से प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course In Bihar School) की पढ़ाई होगी। चयनित विद्यालय में लैब स्थापित किया जा चुका है। शैक्षणिक सेशन 2022-23 से ट्रेनिंग (Professional Course Training) शुरू होना है। ट्रेंड के रूप में सुरक्षा ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल, ऑटोमोबाइल और रिटेल मैनेजमेंट निर्धारित किए गए हैं। कम से कम दो कोर्स की पढ़ाई स्कूल में होगी। छपरा जिला में तो एडमिशन भी प्रारंभ हो चुका है।

अब बिहार के स्कूल में कराये जायेंगे वॉक्शनल कोर्स

बता दें कि एक कोर्स में 25 छात्रों का दाखिला होना है। नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऐच्छिक सब्जेक्ट होगा। इंटरमीडिएट में इसे अनिवार्य किया जाएगा। इसका सिलेबस भोपाल के पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत हाई स्कूलों में नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत है। ट्रेनिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा को और प्रशिक्षकों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त करेगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

21 अप्रैल को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के 33 जिलों के डीईओ को खत लिखा है। उसमें कहा गया कि प्रोफेशनल शिक्षा के तहत नौवीं क्लास में स्थित विषय में से सत्र 2022 में एडमिशन करें। छपरा में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने हेतु काजीपुर उच्च विद्यालय का चयन हुआ है। फिलहाल राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण जिले इस स्कीम से नहीं जोड़े गए हैं। उच्च माध्यमिक और माध्यमिक स्तर पर प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत करने का मकसद है छात्र और छात्राओं में दक्षता एवं स्किल का विकास कर उन्हें रोजी-रोजगार उपलब्ध कराना है। वित्तीय एवं उत्पादक सेक्टर की एक्टिविटीज के लिए कुशल कर्मी मुहैया कराने का टारगेट है।

छपरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की मानें तो प्रोफेशनल कोर्स पढ़ाने के लिए प्रदेश मुख्यालय से ही शिक्षकों को बहाल किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। सारण में काजीपुर उच्च विद्यालय के हेड मास्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑटोमोबाइल कोर्स और सुरक्षा कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए स्कूल में लैब की स्थापना भी हो चुकी है।