Bihar Education News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम अटेंडेंस को लेकर सामने आई रिपोर्ट के बाद अब शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। इस कड़ी में विभाग की ओर से 20 अक्टूबर को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर सभी 90 हजार विद्यालयों में नियमित कक्षा संचालन पर विशेष तौर पर जोर दिया जाएगा। खासतौर से पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक में पढ़ने वाले करीब पौने दो करोड़ बच्चों को स्कूल की हर घंटे में पढ़ाया जाएगा। इस मामले पर विभाग पहले से अधिक सतर्कता और सजगता बरतने के लिए पूरी प्लानिंग कर चुका है।
लापरवाह शिक्षकों की खैर नहीं
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा इस मामले में निर्देश देते हुए कहा गया है कि विभाग इस पर नए टास्क को जमीनी स्तर पर उतारते हुए कार्य योजना बनाने की तैयारी जल्द से जल्द शुरू करें। साथ ही इसको लेकर विभाग के सभी जिलों को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में कक्षा संचालन में कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही इसे लेकर जिम्मेवार शिक्षकों एवं विद्यालयों के प्रधान विभाग पर कार्रवाई भी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने दिये सख्त निर्देश
गौरतलब है कि बीते हफ्ते शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर (Education Minister Professor Chandrashekhar) ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले में बातचीत करते हुए विद्यालयों में सभी कक्षाओं के नियमित संचालन को लेकर चिंता जाहिर की। शिक्षा मंत्री ने इस मामले को शीर्ष प्राथमिकता पर रखकर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को एक माह का समय देते हुए प्रत्येक कक्षा में हर बच्चे की उपस्थिति पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान शिक्षा मंत्री के निर्देश के मद्देनजर विभाग शिक्षकों को और बेहतर समन्वय स्थापित करने का काम भी करेगा। साथ ही राज्य के तमाम स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा को लेकर भी नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है। शिक्षकों के इन सर्विस प्रशिक्षण पर भी विभाग का पूरा फोकस रहेगा।