पिता बने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पत्नी ने खूबसूरत बेटी को दिया जन्म, देखें तस्वीरें

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 27 Mar 2023, 10:38 am

Bihar Deputy CM Tejaswi Yadav Become Father: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं और इसी के साथ लालू प्रसाद यादव के घर में एक बड़ी खुशखबरी की किलकारियां गूंज उठी है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर साझा की है और बताया है कि तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं और उन्होंने घर में आई नन्ही बिटिया को ईश्वर का दिया रत्न उपहार बताया है।

पिता बन गए तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव के पिता बनने पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर तेजस्वी और उनकी बेटी की पहली तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- “बनकर नन्ही सी परी… मेरे घर मेहमान आई है खुशियों की सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी पापा के चेहरे पर मुस्कान लाई है” इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- “आज किलकारी गूंजी है, मेरे घर आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने”

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने दिया बेटी को जन्म

रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। हर कोई तेजस्वी यादव को पिता बनने की शुभकामनाएं दे रहा है और साथ ही उनकी पत्नी और बेटी के स्वस्थ जीवन की कामना भी कर रहा है। वही तेजस्वी यादव की बहन सिल-सिलेवार एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी भतीजी के जन्म पर खुशी जाहिर कर रही है।

दादा बन गए लालू प्रसाद यादव

तेजस्वी यादव की बेटी के जन्म के साथ ही लालू प्रसाद यादव दादा बन गए हैं और परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई तेजस्वी यादव की लाडली के स्वागत में जुट गया है। नन्हे मेहमान के आने से हर कोई खुशी से फूला नहीं समा रहा। वही रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव के बेटी के साथ जो तस्वीर साझा की है, उसे देख कर आप खुद ही तेजस्वी यादव की खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं। इस तस्वीर में एक टक तेजस्वी यादव अपनी बेटी को निहारते नजर आ रहे हैं।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Post